Asia Cup 2023: श्रीलंका पर भारत ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, सीएम और पूर्व सीएम ने दी बधाई

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। श्रीलंका को उसी की धरती पर भारत ने बुरी तरह हराकर एशिया कप 2023 पर कब्जा कर लिया। भारतीय टीम की घातक गेंदबाजी के आगे श्रीलंका टीम के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह विखर गये, महज 50 रन श्रीलंका की पूरी टीम पावेलियन लौअ गई। 

भारत ने 50 रनों का यह लक्ष्य महज 37 गेंद में हासिल कर लिया। भारतीय टीम के इस जीत पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है। वहीं पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी भारतीय टीम की तारीफ करते हुये बधाई दी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर बधाई संदेश पोस्ट किया है। उन्होंने बधाई संदेश में लिखा है कि एशिया कप 2023 में आज शानदार व ऐतिहासिक विजय हासिल करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को बहुत-बहुत बधाई, पूरी टीम का अभिनंदन! जय हिंद!

दरअसल, श्रीलंका की धरती पर हो रहे एशिया कप 2023 में टॉस जीत कर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया,लेकिन भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी के आगे श्रीलंका की टीम ठहर नहीं पाई और महज 15.2 ओवर में पूरी टीम महज 50 रन पर धराशायी हो गई। भारत की इस आलीशान जीत से भारतीय क्रिकेट प्रेमियों में गजब का उत्साह दिखाई पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें:-UP IAS Transfer: यूपी में 7 आईएएस अफसरों के तबादले, हर्षिता माथुर बनीं रायबरेली की डीएम, देखें लिस्ट

संबंधित समाचार