Kangana Ranaut: 'हिंसा पसंद है, बदतमीज हूं...', कंगना रनौत ने अपनी कर खुद को बताया 'बैटमैन'

मुंबई। बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी तारीफ करते हुए अपने आप को बेहद टैलेंटेड बताया है। कंगना रनौत अपनी फिल्मों और काम के साथ-साथ अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहती हैं। कंगना अब अपनी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए चर्चा में हैं।
इसमें कंगना ने अपनी तारीफ की है। कंगना ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, लेफ्ट विंग के लोग हों या राइट विंग के, मेरे लिए कुछ बातों से तो सभी सहमत हैं। नंबर एक तो ये कि मैं बहुत बदतमीज हूं। दूसरा- बहुत झगड़ालू और एक्स्ट्रीमिस्ट हूं।
मैं हिंसा को पसंद हूं और मुझे भी हिंसा पसंद है। तीसरा मैं थोड़ी बिगडी हुई और बहुत ज्यादा जिद्दी हूं। इसके साथ-साथ मैं भयंकर वाली टैलेंटेड हूं। इसको कहते हैं बैटमैन.. वही मैं हूं।' कंगना रनौत इन दिनों चंद्रमुखी 2 और इमरजेंसी में काम कर रही है।
ये भी पढ़ें:- भारत-ब्राजील ने डब्ल्यूटीओ में चीनी से संबंधित विवाद सुलझाने के लिए शुरू की बतचीत