सोमालिया में अल-शबाब आतंकवादियों ने 167 इथियोपियाई सैनिकों की हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मोगादिशु। पश्चिमी सोमालिया में कट्टरपंथी इस्लामी समूह अल-शबाब के आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में कम से कम 167 इथियोपियाई सैनिक मारे गए। सोमाली गार्जियन समाचार पोर्टल ने रविवार को समूह का हवाला देते हुए रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में कहा गया है कि समूह ने यह भी कहा कि जीवित इथियोपियाई सैनिकों को पकड़ लिया गया है और इथियोपियाई सैनिकों को आगे बढ़ने से रोक दिया गया है।

 रिपोर्ट में कहा गया है कि आतंकवादियों ने इथियोपियाई सैन्य उपकरणों को भी नष्ट कर दिया और बड़ी मात्रा में हथियार जब्त कर लिए। रिपोर्ट में कहा गया है कि इथियोपियाई सशस्त्र बलों और सोमालिया में अफ्रीकी संघ संक्रमण मिशन (एटीएमआईएस) ने अभी तक हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

 समाचार पोर्टल की रिपोर्ट के अनुसार, इथियोपियाई सेना ने वाजिद शहर में अपने फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस को मजबूत करने की कोशिश की, जो लगभग एक दशक से आतंकवादियों के नियंत्रण में है। 

अल-शबाब एक सोमालिया स्थित जिहादी आतंकवादी समूह है जो अल-कायदा आतंकवादी समूह (रूस में प्रतिबंधित) से जुड़ा हुआ है। यह सोमाली सरकार के खिलाफ सशस्त्र प्रतिरोध कर रहा है और देश में संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मिशनों में बाधा डालता है।

ये भी पढ़ें:- ICC Rankings : एशिया कप में भारत की श्रीलंका पर प्रचंड जीत, फिर कैसे पाकिस्तान बन गया वनडे में नंबर वन? जानिए

संबंधित समाचार