हरदोई: जान जोखिम में डाल परिषदीय स्कूल के बच्चे ढो रहे सिलेंडर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हरदोई। सरकार ने परिषदीय स्कूलों का कायाकल्प कर उन्हें और बेहतर बनाने का खाका खींच रखा है, लेकिन गैर जिम्मेदार लोग सारे किए-कराए पर पानी फेर रहें हैं। शहर के संविलियन स्कूल के बच्चे अपनी जान जोखिम में डाल कर किस तरह सड़क पार कर सिलेंडर ढो रहें हैं। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। 

इस बारे में नगर क्षेत्र के बीईओ छोटेलाल का कहना है कि सारे मामले की जांच की जाएगी। इसके लिए जो भी जिम्मेदार होगा, उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें परिषदीय स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे सड़क के उस पार खड़ी गाड़ी से सिलेंडर उठा कर किस तरह से सड़क पार कर रहें हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।

 छानबीन करने पर सामने आया कि नगर के संविलियन स्कूल हरदेव गंज के बच्चे स्कूल का सिलेंडर उठा कर ले जा रहे हैं। इस बारे में नगर क्षेत्र के बीईओ छोटेलाल का कहना है कि वायरल वीडियो के बारे में उन्हें जानकारी मिली है,सारे मामले की जांच की जाएगी और इसमें जो भी ज़िम्मेदार होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 यह भी पढ़ें:-विधानसभा स्पीकर ने नवनिर्वाचित विधायक सुधाकर सिंह को दिलाई विधानसभा सदस्यता की शपथ

संबंधित समाचार