
खटीमा: पुलिस ने जुआ खेलते 8 को दबोचा, नकदी और मोबाइल कब्जे में लिए
On
खटीमा, अमृत विचार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने झनकट से आठ जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 12 हजार की नकदी बरामद किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक/पुलिस क्षेत्राधिकारी और प्रभारी निरीक्षक नरेश चौहान, एसएसआई अशोक कुमार के नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम के तहत चौकी प्रभारी झनकट पंकज महर के माध्यम से एक स्थान पर जुआ खेलने की सूचना मिली। जिसपर टीम ने मौके पर करवाई करते हुए आठ जुआरियों को धर दबोचा।
टीम ने उनके कब्जे से 12 हजार सात सौ की नकदी, सात मोबाइल के साथ ही ताश की गद्दी बरामद की है। पकड़े गए लोगों में अजीतपुर थाना बरा निवासी किसन सक्सेना, कंजाबाग निवासी जसवीर सिंह चौहान, शिव कालोनी निवासी राजीव सक्सेना, वार्ड संख्या दो निवासी अमित कुमार गुप्ता, भोजीपुरा बरेली निवासी धीरपाल, खटीमा निवासी ईशु सक्सेना, अमाऊं निवासी सुखदेव सिंह और भंगा थाना पुलभट्ठा निवासी उमेश गंगवार शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि जिसके आंगन में जुआ खेला जा रहा था वह लाल सिंह बोरा मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है।
Comment List