संसद की नई इमारत को ‘भारत का संसद भवन’ नाम दिया गया, पुराने संसद भवन को दी विदाई 

संसद की नई इमारत को ‘भारत का संसद भवन’ नाम दिया गया, पुराने संसद भवन को दी विदाई 

नई दिल्ली। संसद की नयी इमारत को भारत का संसद भवन नाम दिया गया है। लोकसभा सचिवालय की अधिसूचना में यह जानकारी दी गई।

सोमवार को जारी अधिसूचना में कहा गया, ‘‘लोकसभा अध्यक्ष को यह सूचित करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि नई दिल्ली स्थित भूखंड संख्या 118 में संसद भवन की परिसीमा में एवं मौजूदा संसद भवन के पूर्व में स्थित संसद की नई इमारत, जिसके दक्षिण में रायसीना रोड और उत्तर में रेड क्रॉस रोड है, उसे भारत का संसद भवन नाम दिया गया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सभी दलों के सांसदों ने सोमवार को पुराने संसद भवन को विदाई दी। मंगलवार से संसद की कार्यवाही नयी इमारत में स्थानांतरित होगी। 

ये भी पढे़ं- महिला आरक्षण विधेयक पर सोनिया गांधी ने कहा- ये अपना है

Post Comment

Comment List

ताजा समाचार

Advertisement