रामनगर: लापता महिला प्रोफेसर 15 दिन बाद सकुशल बरामद

मुरादाबाद के ग्राम वीरपुर थाना भगतपुर स्थित शिव मन्दिर में मिली प्रोफेसर

रामनगर: लापता महिला प्रोफेसर 15 दिन बाद सकुशल बरामद

रामनगर, अमृत विचार। आखिर पन्द्रह दिन की पुलिस की मेहनत रंग लाई ओर लापता चल रही डिग्री कालेज की लापता प्रोफेसर को मुरादाबाद जनपद के शिवमंदिर से पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया।

 बताते चलें कि दो सितंबर नीलाम्बर पुनेठा निवासी भरतपुरी रामनगर जिला नैनीताल ने अपनी पुत्री ऋचा पुनेठा के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। कहा था कि ऋचा घर से डिग्री कालेज रामनगर डयूटी हेतु जाने की बात कहकर गई लेकिन वापस नहीं लौटी।

उनकी तलाश हेतु उपनिरीक्षक नीतू सिंह, कानि. विपिन शर्मा, कानि. संजय दोसाद को शामिल कर टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा मोबाइल सर्विलांस, गुमशुदा के खातों की निगरानी व सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करते हुए प्रोफेसर की तलाश हेतु काफी प्रयास किए गए।

इसी बीच ऋचा द्वारा काशीपुर क्षेत्र में एटीएम से धनराशि निकासी करने की जानकारी मिली। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए गुमशुदा ऋचा पुनेठा को ग्राम वीरपुर थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद स्थित शिव मन्दिर से सकुशल बरामद कर उनके पिता नीलाम्बर पुनेठा के सुपुर्द कर दिया गया। ऋचा पुनेठा के सकुशल मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली है।

Post Comment

Comment List

Advertisement