UEFA Champions League: बार्सिलोना, मैनचेस्टर सिटी और पीएसजी की चैंपियंस लीग में जीत से शुरुआत

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

बर्लिन। बार्सिलोना के जोआओ फेलिक्स, मैनचेस्टर सिटी के जूलियन अल्वारेज और पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के काइलियन एमबापे ने गोल किए जिससे उनकी टीमों ने चैंपियंस लीग फुटबॉल प्रतियोगिता में अपने अभियान की शुरुआत जीत से की। 

रोम में खेला गया एक मैच हालांकि बेहद रोमांचक रहा जिसमें लाजियो के गोलकीपर इवान प्रोवेडेल ने इंजुरी टाइम के पांचवें मिनट में टीम के लिए बराबरी का गोल दागकर एटलेटिको मैड्रिड को 1-1 से ड्रॉ पर रोका। यह 2002-03 के बाद पहला अवसर है जबकि चैंपियंस लीग के ग्रुप चरण के मैचों की शुरुआत लियोनेल मेसी या क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बिना हुई। 

बार्सिलोना ने बेल्जियम के क्लब एंटवर्प को 5-0 से करारी शिकस्त देकर अपने अभियान की शुरुआत की जबकि मैनचेस्टर सिटी ने शुरू में पिछड़ने के बाद रेड स्टार बेलग्रेड को 3-1 से पराजित किया। पीएसजी ने बोरशिया डॉर्टमंड को 2-0 से हराया। एसी मिलान और न्यूकासल का मैच गोल रहित बराबरी पर छूटा।

ये भी पढ़ें:- हम विश्व चैम्पियन है, एशियाई खेलों में भी जीत के दावेदार: लक्ष्य सेन

संबंधित समाचार