संजय गांधी अस्पताल का निरस्त पंजीकरण बहाल किया जाए : कांग्रेस
On
लखनऊ, अमृत विचार। प्रदेश कांग्रेस ने रायबरेली स्थित संजय गांधी अस्पताल का निरस्त किया गया पंजीकरण बहाल करने की मांग की है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बुधवार को इस सिलसिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजा।
पत्र में स्थानीय नागरिकों की असुविधाओं की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान दिलाया गया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि अस्पताल दशकों से स्थानीय और आस-पास के जिलों के नागरिकों को न्यूनतम शुल्क पर बिना लाभ के स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराता रहा है।
यह भी पढ़ें : श्रीअन्न के उत्पादन को बढ़ाने के लिए बुन्देलखण्ड का वातावरण अनुकूल : सूर्यप्रताप शाही