निपुण परीक्षा: बच्चे प्रश्नपत्र और शिक्षक उलझे ओएमआर शीट में, 1792 स्कूलों में हुई परीक्षा
आठ नोडल अधिकारियों की देख रेख में 1792 स्कूलों में हुई परीक्षा
अयोध्या, अमृत विचार। जैसे - तैसे गुरुवार को आठ नोडल अधिकारियों की निगरानी में जिले के 1792 परिषदीय विद्यालयों में निपुण परीक्षा हुई। दो पालियों में हुई परीक्षा में 70 फीसदी से अधिक स्कूलों में बच्चे प्रश्न पत्र देख चकरा गए तो शिक्षक ओएमआर शीट भरने को लेकर उलझे रहे। अधिकतर स्कूलों में नेटवर्क की समस्या के चलते निपुण एप पर लागिन की समस्या भी बनी रही।
रुदौली संवाददाता के अनुसार प्राथमिक विद्यालय मुतौली गुरुवार को निपुण परीक्षा हुई।कक्षा 4 के 9 और कक्षा 5 के 10 छात्रों में परीक्षा दी। प्रधानाध्यापक सर्वेश मिश्रा ने बताया निपुण परीक्षा की कंप्यूटर आंसर शीट नेटवर्क कमी के कारण स्कैन करके लोड करने में समस्या आई। प्राथमिक विद्यालय मानापुर के प्रधानाध्यापक संजय तिवारी ने बताया कि कक्षा 4 में 15 छात्र कक्षा 5 में 17 छात्र शामिल हुए। निपुण परीक्षा में नेटवर्क की समस्या रही। कम्पोजिट विद्यालय अख्तियारपुर में कक्षा 4 में 35, कक्षा 5 में 37, कक्षा 6 में 89, कक्षा 7 में 73 और कक्षा 8 में 80 छात्र शामिल हुए।

तारुन संवाददाता के अनुसार निपुण परीक्षा गणित व हिंदी विषय की हुई। जिसमें कक्षा चार से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चे शामिल हुए। पर्यवेक्षक जगदीश प्रसाद की देखरेख में परीक्षा हुई। सहायक अध्यापक सीमा रानी ने बताया पंजीकृत 47 छात्रों के सापेक्ष 40 बच्चों की परीक्षा हुई। कक्षा 5 में 38 बच्चों के सापेक्ष 36, कक्षा 6 में 64 के सापेक्ष 63, कक्षा 7 में 86 के सापेक्ष 80 व कक्षा 8 में 57 के सापेक्ष 55 बच्चों ने परीक्षा दिया। प्राथमिक विद्यालय बेलगरा, प्राथमिक विद्यालय जाना, कंपोजिट विद्यालय गरौली, प्राथमिक विद्यालय पछियाना में पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में बच्चों ने परीक्षा दिया।
सोहावल क्षेत्र में टाटपट्टी पर दी छात्रों ने परीक्षा
सोहावल, अयोध्या, अमृत विचार। खंड शिक्षा क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में गुरुवार को निपुण परीक्षा शांति पूर्ण हुई। अधिकतर स्कूलों में बच्चों को टाटपट्टी पर ही बैठा कर परीक्षा ली गई। पहली बार विकल्पीय प्रश्नों की प्रश्नपत्र में लंबी सूची देख कर कई बच्चे समझ ही नही पा रहे थे कि प्रश्न पत्र हल कैसे करना है। गुरुजनों को इसे लेकर खासी मशक्कत करनी पड़ी। प्राथमिक विद्यालय रौनाही में कक्षा 4 व 5 तक पंजीकृत 83 बच्चों ने परीक्षा दी।
प्रधानाध्यापिका सारिका विनोदी तीन सहायकों सहित मौजूद रही। बीईओ शैलेन्द्र सिंह ने बताया शिक्षा क्षेत्र के कुल 160 विद्यालयों में कक्षा 4 से 8 तक के बच्चों की परीक्षा थी। ओएमआर शीट की स्कैनिग का काम चल रहा है। जिसे मूल्यांकन के लिए पोर्टल से भेजा जाएगा।
निपुण परीक्षा सकुशल हुई है। कहीं से कोई समस्या नहीं आई है। तकनीकी दिक्कतें जरुर आईं जिन्हें दूर कर एप पर ओएमआर शीट लोड की जा रही है...,संतोष कुमार राय, बेसिक शिक्षा अधिकारी, अयोध्या।
