गरमपानी: तोड़े गए गुणवत्ताविहीन पैराफिट, भुगतान पर भी लगाई रोक

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

गरमपानी, अमृत विचार। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाले मोटर मार्ग पर गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्यों का मामला उठने के बाद संबंधित विभाग हरकत में आ गया है। अपर सहायक अभियंता आबिद अंसारी ने मोटर मार्ग पर सुरक्षित यातायात को बनाए जाने वाले आठ गुणवत्ता विहीन पैराफिट ध्वस्त करा दिए। सहायक अभियंता राज कमल ने भी दावा किया की ठेकेदार के भुगतान पर रोक लगा दी गई है।
 
हाइवे से तमाम गांवों को जोड़ने के लिए राज्य सरकार ने धारी - उल्गौर - रुपसिंह धूरा मोटर मार्ग के लिए आठ करोड़ रुपये से भी अधिक का बजट स्वीकृत किया। मोटर मार्ग पर पहले का चरण में कटिंग आदि का कार्य हुआ। दूसरे चरण में डामरीकरण के साथ ही सुरक्षा दीवारो व पैराफिट निर्माण कार्य किए गए। भारी भरकम लागत से बनी सड़क पर पहली बरसात में ही जगह जगह निर्माण कार्यों के दम तोड़ जाने से गंभीर सवाल खड़े हो गए।
 
कई जगह सड़क पर दरारें गहराने के साथ ही सुरक्षा दीवारें व पैराफिट खाई में समा गए। गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्यों का मामला जोर शोर से उठने के बाद अब पीएमजीएसवाई विभाग भी हरकत में आ गया है‌। संबंधित विभाग के अपर सहायक अभियंता आबिद अंसारी ने मोटर मार्ग पर बनाए जा रहे करीब आठ गुणवत्ता विहीन पैराफिट तुड़वा दिए। साथ ही गुणवत्ताविहीन कार्य पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी। पीएमजीएसवाई के सहायक अभियंता राज कमल के अनुसार फिलहाल ठेकेदार के भुगतान पर भी रोक लगा दी गई है। कहा की निर्माण कार्यों की जांच भी करवाई जाएगी।

संबंधित समाचार