बरेली: अब नाइजीरिया के विश्वविद्यालय में भी पढ़ाई कर सकेंगे रुहेलखंड विश्वविद्यालय के छात्र

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

रुहेलखंड विश्वविद्यालय और फिलोमथ यूनिवर्सिटी नाइजीरिया से हुआ एमओयू

बरेली, अमृत विचार। अमेरिका के बाद अब नाइजीरिया के विश्वविद्यालय में भी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के छात्र पढ़ाई कर सकेंगे। विश्वविद्यालय में जल्द ही नाइजीरियन भाषा की पढ़ाई शुरू की जाएगी। इसके लिए शुक्रवार को कुलपति कार्यालय स्थित समिति कक्ष में रुहेलखंड विश्वविद्यालय और फिलोमथ यूनिवर्सिटी, नाइजीरिया के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

अंतरराष्ट्रीय संबंधों के निदेशालय के निदेशक प्रो. सरबजीत सिंह बेदी ने नाइजीरिया से ऑनलाइन उपस्थित प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष प्रो. ग्लिच, वाइस चांसलर फिलोमथ यूनिवर्सिटी नाइजीरिया, प्रो. सेठ, डीन प्रबंधन संकाय, डॉ. मेरी विभागाध्यक्ष , डॉ. लतीफा, फैकल्टी ऑफिसर को रुहेलखंड विश्वविद्यालय की उपलब्धियां बताईं। प्रो. सेठ ने कहा कि समझौते से दोनों ही विश्वविद्यालय को लाभ होगा। कुलपति प्रो. केपी सिंह ने कहा कि दोनों ही विश्वविद्यालय मिलकर डुअल डिग्री प्रोग्राम चला सकते हैं। दोनों ही विश्वविद्यालय आपस में शिक्षक एवं छात्रों का आदान-प्रदान कर सकते हैं। 

इस समझौते के माध्यम से विश्वविद्यालय फिलोमाथ यूनिवर्सिटी नाइजीरिया के साथ मिलकर विद्यार्थियों के हित में काम करेंगे और आवश्यकता होने पर शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता भी प्रदान करेंगे। विश्वविद्यालय की जल्द ही नाइजीरियन भाषा के कोर्स संचालित करने की योजना है। इस अवसर पर कुलसचिव अजय कृष्ण यादव, प्राे. भोला खान, डॉ. अतुल कटियार, डॉ. मिनाक्षी द्विवेदी, प्रो. एसके पांडेय, प्रो. यतेंद्र कुमार, प्रो. तूलिका सक्सेना, प्रो. संजय मिश्रा, डॉ. अमित सिंह, तपन वर्मा, सुधाकर मौर्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: जुलूस-ए-मोहम्मदी के रास्ते पर ढकी जाएंगी शराब की दुकानें

संबंधित समाचार