हरदोई : निष्ठा के पिता ने की शूटआउट की मांग

हरदोई : निष्ठा के पिता ने की शूटआउट की मांग

हरदोई, अमृत विचार। दयाल रेजीडेंसी के अपार्टमेंट में निष्ठा की हत्या करने वाले आदित्य देव पाठक को बीच चौराहे पर शूटआउट किया जाए,छात्रा के पिता संतोष तिवारी ने मुख्यमंत्री से ऐसी मांग की है। उन्होंने कहा है कि आदित्य पेशेवर अपराधी है,उसे उसकी करनी की सज़ा उसी अंदाज़ में दी जानी चाहिए।

बताते चलें कि शहर के आलू थोक उत्तरी के संतोष तिवारी की पुत्री निष्ठा लखनऊ के बीबीडी (बाबू बनारसी दास) यूनीवर्सिटी में बी-कॉम आनर्स की छात्रा थी। बुधवार की आधी रात को उसकी वहीं के दयाल रेजीडेंसी के अपार्टमेंट में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने निष्ठा के पिता संतोष तिवारी की तहरीर पर आदित्य देव पाठक पुत्र अशोक पाठक निवासी बलिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। बेटी की हत्या के बारे में पूछने पर संतोष ने बताया कि आदित्य आए दिन निष्ठा को इंस्टाग्राम पर अनाप-शनाप मैसेज भेजा करता था। निष्ठा ने उसकी शिकायत भी की थी। क्या चाहते हैं ? इस सवाल पर संतोष ने मुख्यमंत्री से मांग की कि जिस तरह उसकी पुत्री को गोली मारी गई, उसी तरह आदित्य को बीच चौराहे पर गोली मारी जाए या उसे फांसी दी जाए।

यह भी पढ़ें : प्रयागराज : हाईकोर्ट के सात अतिरिक्त न्यायाधीश बने स्थायी जज

Post Comment

Comment List

Advertisement