मुरादाबाद : राज्य कर अधिकारी के स्टोनो से लूट करने वाला आरोपी मुठभेड़ में दबोचा गया, कांस्टेबल भी घायल

मुरादाबाद  : राज्य कर अधिकारी के स्टोनो से लूट करने वाला आरोपी मुठभेड़ में दबोचा गया, कांस्टेबल भी घायल

अस्पताल में भर्ती मुठभेड़ में घायल आरोपी

मुरादाबाद । कांठ थाना क्षेत्र में पिछले दिनों राज्य कर अधिकारी के स्टोनो लोकेंद्र कुमार से हुई लूट मामले में पुलिस ने एक आरोपी को शनिवार तड़के मुठभेड़ में दबोचा है। इस दौरान जवाबी कार्रवाई में एक कांस्टेबल भी घायल हुआ है। गिरफ्तार आरोपी के पैर में गोली लगी है। एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि अन्य आरोपियों के भी नाम प्रकाश में आ गए हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए एसओजी के साथ ही पुलिस की अन्य कई टीमे लगी हैं। घायल आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 80 हजार रुपये, तमंचा और बाइक भी बरामद कर ली है। स्टोनो से लुटेरों ने चार लाख रुपये की लूट की थी। मुठभेड़ कांठ थाना क्षेत्र के गांव नीबू नगला में हुई। एसएसपी ने बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार फरमान उर्फ फम्मा के विरुद्ध पहले से ही दो मामले दर्ज है। यह धामपुर थाने का गैंगस्टर है और एक लूट का मामला भी दर्ज है। इसके अलावा आर्म्स एक्ट में भी फरमान पहले जेल जा चुका है।

स्टोनो ने तीन के विरुद्ध दर्ज कराई थी नामजद रिपोर्ट
काजीपुरा खालसा के लोकेंद्र कुमार के साथ लूट की घटना 16 सितंबर को उमरी कलां में नहर की पुलिया मुहल्ला पछियान में शाम आठ बजे हुई थी। घटना के दूसरे दिन 17 सितंबर को उन्होंने कांठ थाने में तीन लोगों के विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें कांठ थाने के ही फरीदगंज उमरी कलां का मुदस्सिर फारुकी, विदयासाह उमरी कलां का फरमान उर्फ फम्मा और अंसारियान उमरी कलां का साहिल नामजद है।

दर्ज हुई एफआईआर के मुताबिक, लोकेंद्र कुमार से लुटेरों ने दस्तावेजों संग उनके दो एटीएम और 4,02,500 रुपये भी छीन लिए थे। लोकेंद्र कुमार के मुताबिक, वह 16 सितंबर की शाम आठ बजे के दौरान स्कूटी से अमरोहा से अपने गांव काजीपुरा खालसा जा रहे थे। उन्होंने एक दिन पहले ही तीन लाख रुपये में अपनी कार भी बेची थी। कुछ रुपये अपने दोस्त से उधार लिए थे। यह रुपये स्कूटी की डिग्गी में रखे थे। उमरी कलां गांव की ओर जाने वाले मार्ग पर नहर पुलिा के पास जब वह पहुंचे थे तो पीछे से बाइक चलाते हुए मुदस्सिर फारुकी आ गया। इसकी बाइक पर पीछे फरमान उर्फ फम्मा व साहिल भी बैठा था।

इन लोगों ने लोकेंद्र कुमार को ओवरटेक कर तमंचा तान दिया और जान से मार देने की बात कहकर उसे रोक लिया था। जिस पर लोकेंद्र स्कूटी छोड़कर भागने का प्रयास किया। लेकिन, पीछे से साहिल व फरमान उर्फ फम्मा ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया था। फिर इन तीनों ने उसकी तलाशी ली। पैंट की पीछे जेब में रखे पर्स से सौ-सौ के नोट कुल 2500 रुपये और दो एटीएम निकाल लिए। स्कूटी की तलाशी में निकले चार लाख रुपये भी लूट लिए और मोबाइल भी तोड़ डाला था।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : भदासना हवाई अड्डे से विमान सेवा शुरू होने के लिए लाइसेंस का इंतजार

Post Comment

Comment List

ताजा समाचार

Advertisement