
मुरादाबाद : भदासना हवाई अड्डे से विमान सेवा शुरू होने के लिए लाइसेंस का इंतजार
डीजीसीए की टीम ने अगस्त में तीन दिन तक निरीक्षण कर दी थी सैद्धांतिक सहमति, टीम द्वारा बताई गई कमियों को हवाई अड्डा प्रशासन करा चुका है दूर
मुरादाबाद, अमृत विचार। मूंढापांडे के भदासना हवाई अड्डे से बरेली, दिल्ली, बेंगलुरु के लिए विमानों की उड़ान को नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से लाइसेंस का इंतजार है। लाइसेंस मिलते ही यहां से पहले चरण में 19 सीटर विमान सेवा शुरू हो जाएगी। डीजीसीए की टीम के 23-25 अगस्त के निरीक्षण में उड़ान की सैद्धांतिक सहमति मिल चुकी है। विमान सेवा शुरू होने से पीतल नगरी के निर्यातकों, शिल्पकारों का देश के अन्य प्रमुख स्थानों से सीधा जुड़ाव होगा।
- अब डीजीसीए के डायरेक्टर स्तर से लाइसेंस जारी होने की राह देख रहे अधिकारी
- पहले चरण में 19 सीटर विमान सेवा लखनऊ, बरेली, बेंगलुरु आदि के लिए शुरू होगी
दो साल से मूंढापांडे के भदासना स्थित हवाई पट्टी को हवाई अड्डे के रूप में विकसित करने का काम चलता रहा। हवाई अड्डा प्रशासन का यहां कार्यालय खुला तो प्रदेश सरकार ने एक करोड़ रुपये जारी कर दिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की व्यक्तिगत रुचि के बाद काम को गति मिली। दो महीने पहले शासन के अपर मुख्य सचिव ने यहां औचक निरीक्षण कर काम को जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए। इसके बाद 23-25 अगस्त तक डीजीसीए की टीम ने सुविधाओं को परखा। टीम में शामिल विशेषज्ञों ने टर्मिनल भवन, रनवे, कंट्रोल रूम एयर कंट्रोल ट्रैफिक सिस्टम, सुरक्षा, आपरेशनल बिंदुओं की कमी बताकर इसे जल्द दूर कराने का निर्देश देते हुए सैद्धांतिक रूप से विमानों के उड़ान की हरी झंडी दे दी। उम्मीद जताई गई है कि अक्टूबर के पहले या दूसरे सप्ताह तक लाइसेंस जारी हो जाएगा। इससे बाद विमानों की उड़ान होगी।
डीजीसीए की टीम में यह थे शामिल
डीजीसीए की जिस टीम ने 23-25 अगस्त तक हवाई अड्डे पर सुविधाओं का निरीक्षण किया था उसमें उप निदेशक सुनील राठी, संयुक्त निदेशक सीमा, नरेश मीना, हरि कुमार, जीएम एयरोड्रम लाइसेंसिंग एलडी मोहंती आदि शामिल थे।
अगस्त में डीजीसीए की टीम ने तीन दिन तक हवाई अड्डे पर सुविधाओं का निरीक्षण किया था। टीम ने जो मामूली कमियां बताईं थी उसे हवाई अड्डा प्रशासन ने दूर कर लिया है। इसकी रिपोर्ट भेजी जा चुकी है। टीम की रिपोर्ट के आधार पर डीजीसीए के महानिदेशक के द्वारा जैसे ही लाइसेंस जारी किया जाएगा उसके बाद मुरादाबाद से हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। अक्टूबर में इसकी पूरी उम्मीद है। गुलाब चंद, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, नोडल हवाई अड्डा
ये भी पढ़ें:- यूक्रेन ने रूस के काला सागर बेड़े के मुख्य मुख्यालय पर किया मिसाइल हमला: रूसी अधिकारी
Comment List