इजराइल ने हमास की तीन सैन्य चौकियों पर किया हमला, 28 फ़िलिस्तीनी घायल

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

गाजा। इजराइल ने गाजा पट्टी में हमास के तीन सैन्य चौकियों पर हमला किया है। इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने शनिवार को यह जानकारी दी। आईडीएफ ने ‘एक्स’ में लिखा, “एक आईडीएफ यूएवी ने गाजा में हमास आतंकवादी संगठन से संबंधित दो सैन्य चौकियों पर हमला किया, जो उन इलाकों से सटे हुए थे जहां से हिंसक दंगे हो रहे थे और जहां से गाजा सुरक्षा बाड़ के नजदीक आग लगाने वाले गुब्बारे छोड़े गए थे।”

 इज़राइल रक्षा बलों ने कहा, “आईडीएफ टैंक ने उस स्थान के पास एक अतिरिक्त हमास सैन्य चौकी पर हमला किया, जहां से आईडीएफ सैनिकों पर गोलियां चलाई गईं।” फ़िलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि गाजा पट्टी की सीमा पर इज़रायली सेना के साथ झड़प में शुक्रवार को 28 फ़िलिस्तीनी घायल हो गए।

 गौरतलब है कि एन्क्लेव के निवासी हाल के दिनों में इज़राइल के साथ सीमा पर नियमित रूप से दंगे कर रहे हैं, फिलिस्तीनियों ने इज़राइली सेना पर विस्फोटक उपकरण फेंके और टायर जलाए। इज़रायली सैनिक प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करके और कभी-कभी दंगाइयों पर गोलियां चलाकर जवाब देते हैं। यह अशांति इरेज़ क्रॉसिंग के बंद होने के बीच आई है, जिसके माध्यम से इजरायली वर्क परमिट वाले फिलिस्तीनी एन्क्लेव छोड़ सकते हैं। 

ये भी पढ़ें:- अमेरिका में भारतीय नागरिक को धनशोधन की साजिश के जुर्म में 10 साल की कैद

संबंधित समाचार