रायबरेली : अनियंत्रित होकर गुमटी पर पलटा डंपर, दुकानदार की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

रायबरेली, अमृत विचार। शनिवार को दोपहर बाद लगभग डेढ़ बजे बांदा बहराइच-मार्ग पर रौला गांव के पास गिट्टी लदा तेज रफ्तार डपर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे एक गुमटी पर पलट गया। जिससे उसके नीचे दबकर एक बुजुर्ग दुकानदार की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से डंपर को सीधा कराकर शव बाहर निकाल कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने चालक और डंपर को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया है। 
      
बताते हैं कि श्रीराम प्रजापति (60) पुत्र स्व. देवीचरन मूल रूप से उन्नाव जिले के बड़ी पनई का निवासी था। विगत कई वर्षों से अपनी ससुराल खीरों थाना क्षेत्र के गांव रौला में अपनी पत्नी सुन्दरा देवी के साथ रहता था। श्रीराम प्रजापति बांदा बहराइच मार्ग पर सड़क के किनारे रौला गांव के पास ही एक गुमटी रखकर साइकिल की मरम्मत और पंचर बनाने का काम करता था। रोज की तरह शनिवार को दोपहर बाद लगभग डेढ़ बजे वह अपनी दुकान पर बैठा था। इसी दौरान लालगंज की ओर से गिट्टी लदा डंपर संख्या यूपी 41 बीटी 0351 का अज्ञात चालक तेजी और लापरवाही से डंपर चलाता हुआ श्रीराम प्रजापति की गुमटी के नजदीक पहुंचा। तभी डंपर का पीछे का डाला खुल गया और अनियंत्रित होकर डपर गुमटी पर पलट गया। जिससे उसकी डंपर के नीचे दबकर घटना स्थल पर ही मौत हो गई।  

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची खीरों और गुरुबक्सगंज की पुलिस ने जेसीबी के जरिए डंपर को सीधा कराकर शव को बाहर निकाल कर खीरों पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और चालक सहित डंपर को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया। इस घटना से मृतक की पत्नी सुन्दरादेवी और साले राज कुमार सहित सभी स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। डंपर और चालक को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें -बहराइच : दो दिन बाद बरामद हुआ नहर में डूबे युवक का शव

संबंधित समाचार