लखनऊ: युवती मोबाइल नंबर देने से किया मना, तो ठेकेदार ने की हवाई फायरिंग

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मौके पर पहुंची पुलिस ने ठेकेदार को फौरन किया गिरफ्तार

लखनऊ, अमृत विचार। एक तरफा प्यार में ठेकेदार ने युवती से मोबाइल नंबर मांगा, लेकिन उसने मोबाइल नंबर देने से मना कर दिया। उसके बाद तैश में आया ठेकेदार युवती के घर पहुंच गया। फिर डरा-धमका कर लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग झोंक दी। गोली चलने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर पिस्टल कर ली है।

अलीगंज प्रभारी निरीक्षक नागेश उपाध्याय के म़ुताबिक, कुशीनगर जनपद के तरेयासुजान कस्बा निवासी देवेंद्र यादव जानकीपुरम में रहता है। उसे केंद्रीय भवन के पास से पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह टेलीकॉम कंपनियों में टावर लगाने का ठेका लेता है। युवती का आरोप है कि ठेकेदार पांच दिन से दोस्त संग सेक्टर-ई के समीप एक बिरयानी स्टॉल पर खड़ा होकर उसे देख अश्लील इशारे करता है।

इसी बीच युवती घर से बाहर निकली। इसके बाद ठेकेदार ने रास्ता रोक मोबाइल नंबर मांगते हुए प्रेम प्रस्ताव रखा। ठेकेदार की इस हरकत से युवती ने घर से निकलना कम कर दिया। शनिवार की रात आरोपित युवती के घर पहुंचा और मोबाइल नंबर मांगने लगा। 

इस पर युवती ने मोबाइल नंबर देने से मना कर दिया। जिसके बाद तैश में आकर आरोपित ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायरिंग कर दशहत का माहौल कायम कर दिया। इसके बाद युवती के परिजनों ने फौरन पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपित ठेकेदार के पास से लाइसेंसी पिस्टल समेत तीन कारतूस और एक खोखा मिला है।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: व्‍यवसायी को पीटने के आरोप में पूर्व विधायक के रिश्तेदार समेत दो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

संबंधित समाचार