महर्षि वाल्मीकि क्रिकेट टूर्नामेंट : मेडिकल कॉलेज ने माया नगर को 36 रन से पराजित किया
बाराबंकी, अमृत विचार। राजधानी के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में सोमवार को आदि कवि महर्षि वाल्मीकि क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान चार मैच खेले गए। जिसमें मेडिकल कॉलेज ने माया नगर को 36 रनों से पराजित किया। रविवार को इस प्रतियोगिता का शुभारंभ सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने किया था।
मेडिकल कॉलेज व माया नगर के बीच मैच खेला गया। जिसमे मेडिकल कॉलेज ने टॉस जीत कर बैटिंग करने का निर्णय लिया जिसमे मेडिकल कॉलेज ने 7 विकेट खो 12 ओवर में 123 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी मायानगर की टीम 87 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस मैच के मन ऑफ द मैच विनीत मेडिकल कॉलेज रहे ।
इसके पूर्व पहला मैच घंटाघर व लवकुश नगर सी के बीच खेला गया। जिसमें लवकुशनगर ने टॉस जीत कर बैटिंग करने का निर्णय लिया। घंटाघर की गेंदबाजी के आगे लवकुश नगर की टीम ने मात्र 30 रन पर अपने सारे विकेट खो दिए। जिसका पीछा करने उतरी घंटाघर की टीम ने 1 विकेट खो आसानी लक्ष्य हासिल कर लिया। इस प्रतियोगिता में 5 विकेट लेने वाले सूरज को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
दूसरा मैच एनएचबी व वाल्दा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। जिसमे टॉस वाल्दा क्रिकेट क्लब ने जीता और बैटिंग करने का निर्णय लिया। बैटिंग करने उतरी वाल्दा की टीम ने 59 रन बनाकर अपने सारे विकेट खो दिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमएचबी की टीम ने 1 विकेट खो कर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। इस प्रतियोगिता में चार विकेट 27 रन लेने वाले अमन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
अंतिम मैच विकास नगर पैंथर्स व फतेहपुर ज्वाइंट्स के बीच खेला गया ,जिसमे पहले बल्लेबाजी फतेहपुर की टीम ने बैटिंग करते हुए पहले 107 रन बनाया,और पीछा करने उतरी विकास नगर की टीम ने 108 रनों का पीछा करते हुए जीत हासिल की। और इस मैच के मैन ऑफ द मैच अमन घोषित किए गए।
ये भी पढ़ें -रायबरेली : मोजाम्बिक के प्रतिनिधि मण्डल ने रेल कोच फैक्ट्री का किया दौरा
