लखनऊ : सीएम योगी कर रहे कानून-व्यवस्था को लेकर मैराथन बैठक, VC के जरिये जुड़े पुलिस अधिकारी  

लखनऊ : सीएम योगी कर रहे कानून-व्यवस्था को लेकर मैराथन बैठक, VC के जरिये जुड़े पुलिस अधिकारी  

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ बीते तकरीबन दो घंटे से मैराथन बैठक एनेक्सी में कर रहे हैं। इस बैठक में प्रमुख सचिव गृह, डीजीपी और स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार बैठक में मौजूद हैं। इसके आलावा जिले के पुलिस उच्चाधिकारी वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से बैठक का हिस्सा बने हैं। 

इस समीक्षा बैठक में एडीजी,आईजी और डीआईजी समेत जिलों के पुलिस कमिश्नर, एसएसपी और एसपी वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये मुख्यमंत्री से जुड़े हैं। इस बैठक की खास बात यह रही कि वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये सभी थानों के प्रभारी सीधे तौर पर मुख्यमंत्री से जुड़े हैं।  बताया जा रहा है कि करीब 1579 थानेदारों इस समीक्षा बैठक में वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये शामिल हुये हैं।

ये भी पढ़ें -बांदा : चेन स्नेचर गिरोह की पांच महिलाएं मेला से गिरफ्तार

Post Comment

Comment List