
मुरादाबाद: महिला चेन स्नेचिंग गिरोह का खुलासा, 11 गिरफ्तार
मुरादाबाद, अमृत विचार। धार्मिक आयोजनों में शामिल होकर महिलाओं के गले से चेन खींचने वाले महिला गिरोह का सोमवार को कोतवाली पुलिस ने खुलासा किया। चेन स्नेचिंग की घटना में शामिल मेरठ और बिजनौर की रहने वाली 11 महिला चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से सोने की तीन चेन बरामद हुई हैं, जिनकी कीमत 1.80 लाख रुपये बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि रविवार को कोतवाली क्षेत्र में श्रीमद्भागवत कथा के दौरान गैंग की महिलाओं ने चेन चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इसमें से दो ने अप्रैल में गलशहीद थाना क्षेत्र में भी कथा के दौरान महिला के गले से चेन झटकी थी।
एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया और सीओ कोतवाली देश दीपक सिंह ने सोमवार को बताया कि मंडी बांस स्थित चूं चूं वाला मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन हो रहा था। रविवार रात कथा के बाद आरती के दौरान पंडाल में मौजूद मंडी बांस निवासी गीता अग्रवाल, जोली अग्रवाल और संजीव कुमार के गले से सोने की चेन झटकने के बाद हंगामा हो गया।
कथा के आयोजकों ने मंदिर का गेट बंद कर पुलिस को सूचना दी। जिस पर कोतवाली थाना प्रभारी मनीष सक्सेना टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पंडाल का मुख्य द्वार बंद कराकर एक-एक व्यक्ति की तलाशी ली गई। तभी कुछ महिलाएं खिसकने लगीं। पुलिस ने कुल 11 महिलाओं को चिह्नित कर महिला इंस्पेक्टर पूनम राठी के नेतृत्व में बनी टीम से उनकी तलाशी कराई।
उनके पास से सोने की तीन चेन बरामद कर ली गई। पूछताछ के दौरान महिलाओं ने पहले अपना पता मुगलपुरा थाना क्षेत्र का लालबाग बताया, लेकिन सख्ती पर आरोपियों की पहचान मेरठ के टीपीनगर थाना क्षेत्र के लल्लापुरा निवासी सुनीता पत्नी प्रदीप गुप्ता, कमला पत्नी रामचंद्र, जमुना देवी पत्नी राजेंद्र कुमार और लीला देवी पत्नी राजकुमार के रूप में हुई।
इसके अलावा गिरोह की मेरठ की गुप्ता कालोनी निवासी नीतू पत्नी कुलदीप, सिमरन पत्नी रंजीत सिंह व मेरठ के ही जागृति विहार मेडिकल हास्पिटल के पास की रहने वाली सुमन पत्नी अजय और बिजनौर जिले के इस्लामनगर निवासी राखी पत्नी वीर सिंह, खुशी पत्नी बृजेश, गुड़िया पत्नी अजय और सुनीता पत्नी मनोज के रूप में इनकी पहचान सामने आई। एसपी सिटी के अनुसार सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: खाने की टेबल पर बैठने को लेकर मारपीट, तीन के खिलाफ रिपोर्ट
Comment List