मुरादाबाद: खाने की टेबल पर बैठने को लेकर मारपीट, तीन के खिलाफ रिपोर्ट
मुरादाबाद, अमृत विचार। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित होटल में खाने की टेबल पर बैठने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। दो युवकों ने साथियों के साथ दूसरे पक्ष को जमकर पीटा। शिकायत पर पुलिस ने दो नामजद समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
चक्कर की मिलक निवासी सितारा नाज ने तहरीर में बताया कि 10 सितंबर को रात करीब 10.30 बजे उसके पति इंतजार हुसैन कचहरी स्थित होटल पर अपने मित्र शान और विक्की के साथ गए थे। जहां खाने की टेबल पर बैठने को लेकर उनकी वहां पहले से मौजूद बंगला गांव निवासी विपुल और मुकुल से कहासुनी हो गई।
जिसमें विपुल और मुकुल ने अपने साथियों के साथ मिलकर इंतजार और उसके मित्रों के साथ जमकर मारपीट की। आरोप है कि हाथ में पहने कड़े व धारधार हथियार से वार कर जान से मारने की कोशिश की। लोगों को एकत्रित होता देख वह पीड़ितों को जान से मारने धमकी देते हुए वहां से चले गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर विपुल और मुकुल समेत अज्ञात के खिलाफ मारपीट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: झोलाछाप के इलाज से गर्भवती की बिगड़ी हालत, मौत..घर में मचा कोहराम
