
Kanpur: पीट-पीटकर की थी युवक की हत्या... चार आरोपी गिरफ्तार, लाश को ठिकाने लगाने की फिराक में थे, पुलिस ने किया खुलासा
कानपुर में हत्या का पुलिस ने खुलासा किया।
कानपुर में नौबस्ता थानाक्षेत्र में पीट-पीटकर युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शराब के नशे में आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया।
कानपुर, अमृत विचार। नौबस्ता में पुरानी रंजिश के कारण चार आरोपियों ने साथी की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी शव को बक्से में छिपा कर ठिकाने लगाने की फिराक में थे। युवक के परिजनों ने अनहोनी की आशंका पर पुलिस से शिकायत की। युवक के तलाश में जुटी पुलिस आरोपियों के घर पहुंची तो युवक का नग्न अवस्था में शव पुलिस को बक्से के अंदर मिला। पुलिस ने चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
विजयनगर निवासी राम नारायण (30) ढोल बजाने का काम करते थे। परिवार में मां बच्चन देवी और बेटा राजवीर (4) व छोटा भाई सूरज है। भाई सूरज ने बताया कि रविवार को उसके दोस्त रंजीत व अंकित तिवारी उर्फ गोविंद घर से ले गए थे।
सोमवार सुबह तक रामनारायण घर नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। रामनारायण के न मिलने पर परिजनों ने मामले की जानकारी रंजीत से की। रंजीत ने बताया कि देर रात वह लोग वाई ब्लॉक किदवई नगर निवासी सुशील शुक्ला उर्फ बउआ के घर शराब की पी रहे, तभी रामनारायण व सुशील का आपस में झगड़ा होने लगा था, इसलिए वह रामनारायण को छोड़कर वापस आ गया।
हत्या की आशंका पर मां ने पुलिस को दी सूचना
रंजीत की बातों पर रामनारायण की मां बच्चन देवी को अनहोनी की आशंका हुई। सोमवार देर रात बच्चन देवी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने रंजीत से पूछताछ की तो उसने घटना का खुलासा किया। इसके बाद पुलिस ने सुशील के घर पहुंची, तलाशी के दौरान रामनारायण का नग्न अवस्था में हाथ पैर बंधा हुआ शव बक्से में पड़ा मिला।
सात माह पहले हुआ था विवाद
पूछताछ के दौरान सुशील ने बताया कि रामनारायण से उसकी पुरानी दोस्ती थी। सात माह पहले सुशील का रामनारायण से विवाद हो गया था। विवाद के दौरान रामनारायण ने सुशील की पिटाई कर दी थी, जिसके बाद से सुशील रामनारायण से रंजिश रखता था। पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए उसने साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया।
पहले शराब पिलाई फिर डंडों से की पिटाई
एसीपी नौबस्ता अभिषेक पांडेय ने बताया कि पकड़े गए चारो आरोपियों की रामनारायण से दोस्ती थी। रविवार को रंजीत व गोविंद राम नारायण को उसे घर से लेकर आए थे। इसके बाद रंजीत, गोविंद, रामनारायण, शिवम बाल्मिकी शराब पीने के लिए सुशील के घर पहुंचे। वहां सभी ने शराब की, शराब के नशे में सुशील का पुरानी रंजिश को लेकर विवाद शुरू हो गया।
सुशील ने रंजीत, गोविंद व शिवम के साथ मिलकर रामनारायण की प्लास्टिक के डंडों व बेल्ट से पिटाई शुरू कर दी। पिटाई के दौरान रामनारायण की मौत हो गई। जिस पर चारो आरोपियों ने शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। चारो आरोपियों ने रामनारायण के हाथ पैर बांध कर शव बक्से में डाल दिया। सोमवार रात चारो आरोपी शव को ठिकाने लगे की फिराक में थे, लेकिन तब तक मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर लिया।
Comment List