हल्द्वानी: कमिश्नर बने Student फिर टीचर की ली Class...

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। मंडलायुक्त दीपक रावत फूलचौड़ के अटल आदर्श उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज पहुंचें तो शिक्षा के बड़े-बड़े दावे धरातल पर धाराशायी हो गए। शिक्षक ढंग से एक पैरा भी पढ़ा नहीं सके। गुस्साए मंडलायुक्त ने प्रधानाचार्य व शिक्षकों को पहले खुद पढ़ने फिर बच्चों को पढ़ाने की हिदायत दी। 

मंडलायुक्त रावत मंगलवार को अटल उत्कृष्ट आदर्श इंटर कॉलेज फूलचौड़ पहुंचें। वह सीधे बच्चों की क्लास में पहुंच गए। बच्चों ने बताया कि लंबे समय से अर्थशास्र विषय नहीं पढ़ाया जा रहा है। इस पर मंडलायुक्त ने प्रधानाचार्य आशीष शर्मा एवं अर्थशास्र विषय के अध्यापक जमन सिंह मेहरा को फटकार लगाते हुए नियमित तौर से क्लास लगाने के निर्देश दिए। इसके बाद वह दूसरी क्लास में पहुंचे तो बच्चों ने बताया कि अंग्रेजी विषय में कुछ नहीं पढ़ाया जाता है, सिर्फ चैप्टर का सारांश बताकर सेल्फ स्टडी के लिए बोल दिया जाता है।

कुछ पूछो तो सवालों को जवाब नहीं दिए जाते हैं। इस पर मंडलायुक्त ने अंग्रेजी विषय के शिक्षक लाल सिंह को क्लास में बुलाया और पढ़ाने के लिए कहा। वह स्वयं भी विद्यार्थी बनकर बच्चों के साथ बैठ गए। उन्होंने बच्चों को अंग्रेजी का पाठ पढ़ाया लेकिन जब बच्चों ने इसका हिंदी में भावार्थ पूछा तो बगले झांकने लगे। इस पर मंडलायुक्त का पारा चढ़ गया उन्होंने शिक्षक लाल सिंह की फटकार लगाई और शिक्षण व्यवस्था की दुर्गति पर प्रधानाचार्य को जमकर लताड़ा।

उन्होंने कहाकि शिक्षक और प्रधानाचार्य पहले स्वयं पढ़े, फिर बच्चों को पढ़ाएं। उन्होंने क्लास में बच्चों के साथ संवाद कर अन्य समस्याओं के बारे में भी जाना। उन्होंने मौके पर ही शिक्षा विभाग के अपर निदेशक निरीक्षण नोट के आदेश दिए। साथ ही कड़े लहजे में कहा कि अपर निदेशक स्वयं स्वयं स्कूल का निरीक्षण करें। अंत में मंडलायुक्त ने प्रधानाचार्य को प्रत्येक क्लास की मॉनीटरिंग और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि एडी के निरीक्षण के बाद वह फिर से कॉलेज का निरीक्षण करेंगे। 

जल जीवन मिशन के कामों में हो गुणवत्ता, लापरवाही बर्दाश्त नहीं
हल्द्वानी, अमृत विचार : मंडलायुक्त रावत ने हिम्मतपुर बैजनाथ गांव में बनने वाले ओवरहेड टैंक एवं निर्माणाधीन नलकूप का स्थलीय निरीक्षण किया। जलसंस्थान एसई विशाल सक्सेना ने बताया कि इस नलकूप से 4 गांवों के 528 परिवारों को आपूर्ति देने वाले पेयजल लाईन को जलजीवन मिशन योजना में जोड़ा जाएगा। उन्होंने मौके पर ही बोरवैल में लगाए जा रहे पाइपों की गुणवत्ता की जांच की। साथ ही काम में कोई कोताही नहीं बरतने को कहा। इस दौरान तहसीलदार सचिन कुमार मौजूद रहे।

संबंधित समाचार