नैनीताल में हजारों लोगों ने नम आंखों से दी मां नंदा सुनंदा को विदाई
नैनीताल, अमृत विचार। नैनीताल में चल रहे 121 वे नंदा- सुनंदा महोत्सव का समापन हो गया। बुधवार को प्रातः 6 बजे मां नंदा सुनंदा की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जिसके बाद 9 बजे देवी पूजन दोपहर 12 देवी भोग लगाया गया।
जिसके बाद नंदा सुनंदा के डोले को नगर भ्रमण के लिए भक्ति मंदिर प्रांगण से लेकर निकले। इस दौरान भक्तों ने मां नंदा-सुनंदा के जयकारे लगाए जिससे पूरा नगर नंदामय हो गया। हजारों की संख्या में लोग नैनीताल, भवाली, हल्द्वानी, कालाढूंगी, भीमताल मंगोली समेत आसपास के क्षेत्र से मां नंदा-सुनंदा के दर्शन के लिए नैनीताल पहुंचे।
मां का डोला नैना देवी मंदिर से प्रारंभ होकर मल्लीताल, पंत पार्क, माल रोड होते हुए तल्लीताल बाजार पहुंचा जहां मां के डोले की स्थानीय लोगों ने पूजा अर्चना की। जिसके बाद डोले को मां वैष्णो देवी मंदिर लाया गया जहां पर मंदिर समिति ने मां नंदा सुनंदा की पूजा अर्चना की। पूजा के बाद डोले को छावनी क्षेत्र ले जाया गया।
इस दौरान हजारों की संख्या में भक्त मां के डोले के साथ मां के जयकारे लगाते चलते रहे। जिसके बाद डोले को माल रोड होते हुए चीन बाबा चौराहे तक लाया गया। जहां पर स्थानीय लोगों ने मां नंदा-सुनंदा की पूजा अर्चना और आरती की। इसके बाद डोले को रामसेवक सभा लाया गया। रामसेवक सभा के बाद डोले को ठंडी सड़क स्थित गोलजू मंदिर लाया गया। जहां से डोले को नैनीझील में विसर्जित कर दिया गया।
इस दौरान हजारों भक्तों के साथ ही नैनीताल घूमने पहुंचे पर्यटकों ने भी मां नंदा-सुनंदा का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान विधायक सरिता आर्य, पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी मंटू, गिरीश जोशी, मनोज साह, अशोक साह, जगदीश बवाड़ी, बिमल चौधरी, बिमल साह, पूर्व विधायक संजीव आर्य, पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, नगर अध्यक्ष अनुपम कबढ़वाल, कुंदन बिष्ट, राजेंद्र बिष्ट, प्रो. ललित तिवारी, राजेंद्र लाल साह, देवेंद्र लाल साह, मुकुल जोशी, तेज सिंह नेगी, ललित साह, भुवन बिष्ट, भीम सिंह कार्की, मिथिलेश पांडे, मुकुल जोशी, दीप्ति बोरा, कमलेश ढौंडियाल, मोहित साह, हरीश राणा, डॉ. मोहित सनवाल, आनंद बिष्ट, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट, लीला बिष्ट, मनोज बिष्ट गुड्डू, शैलेन्द्र साह, दयाकिशन पोखरिया, आलोक साह, त्रिभुवन फत्याल, सोनू बिष्ट, पान सिंह समेत हजारों की तैदाद में स्थानीय व दूर दराज से आए भक्त भी मौजूद रहे।
छोलिया नृत्य ने बांधा समां
डोला भ्रमण के दौरान बैंड बाजे व छोलिया नृत्य के ग्रुपों ने भजनों की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। प्रात: से ही मां के भक्तों ने मंदिरों में पहुंचे। पूरा मंदिर परिसर मेला क्षेत्र भक्तों से भरा रहा। नैनीताल के साथ ही आसपास के ग्रामीण, हल्द्वानी, रामनगर काशीपुर, रुद्रपुर सहित अन्य शहरों से मां के भक्तों मां को विदा करने के लिए नैनीताल पहुंचे थे। पूरा शहर मां नंदा-सुनंदा के रंग में रंगा हुआ है। आयोजक श्री राम सेवक सभा द्वारा भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।
डीएम व अन्य अफसरों ने भी लिया मां का आशीर्वाद
जिलाधिकारी वंदना सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रहलाद नारायण मीणा, अपर जिलाधिकारी शिवचरण त्रिवेदी, एसडीएम प्रमोद कुमार ने भी मां नंदा- सुनंदा की शोभायात्रा में भाग लेकर आशीर्वाद लिया।
सेना के बैंड ने लोकगीतों की धुनों से समां बांधा
नैनीताल। मां नंदा देवी महोत्सव के दौरान मल्लीताल रामसेवक सभा के प्रागण में आर्मी बैंड द्वारा देशभक्ति व कुमाऊंनी धुनें प्रस्तुत कर लोगों को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया। महोत्सव में नगर के विभिन्न क्षेत्रों से बैंड द्वारा बेहतरीन गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। भक्त झूमते नजर आए।
महोत्सव के दौरान जो भक्त मां के दर्शनों के लिए नैनीताल मंदिर नहीं पहुंच सके उन भक्तों के लिए रामसेवक सभा के द्वारा स्थानीय केवल चैनल लाल और युटुब फेसबुक के माध्यम से मां के दर्शन कराई जाने की व्यवस्था की थी जो डोला भ्रमण तक जारी रही।
चप्पे- चप्पे पर तैनात रहा पुलिस बल
नंदा देवी महोत्सव के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था ना हो जिसको लेकर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद दिखी। डोला ब्राह्मण को लेकर पुलिस ने रूट प्लान जारी किया था जिसके तहत शहर की माल रोड में वन वे व्यवस्था लागू की गई।
विभिन्न संगठनों ने आयोजित किए भंडारे
मां नंदा देवी महोत्सव पर डोले के दौरान नगर भ्रमण के दौरान मल्लीताल रिक्शा स्टैंड में टैक्सी एसोसिएशन ने जूस और फलो, सेन्ट्रल होटल के समीप सभी व्यापारियों द्वारा महा भंडारे, तल्लीताल बोट स्टैंड में नाव मालिक समिति द्वारा जलपान की व्यवस्था की गई जिसमें हजारों की तादाद में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। तल्लीताल व्यापार मंडल ने जलपान का आयोजन किया गया। जहां भक्तों को प्रसाद दिया गया। प्रसाद वितरण में डॉ. सरस्वती खेतवाल, मंजू रौतेला, सुमन साह, जीनू पांडे, नीरज जोशी आदि रहे।
महिला के पांच तोले की चेन हुई गुम
तल्लीताल टोल टैक्स के समीप भीड़ के दौरान हल्द्वानी से नैनीताल मेले में पहुंची महिला की 4 लाख की कीमत की सोने की चेन संदिग्ध परिस्थितियों में गुम हो गई। चेन गुम होने के बाद महिला ने मेला ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को इसकी जानकारी दी।
नमाज का समय देख रोका माता का डोला
नैनीताल शहर को सर्वधर्म एकता की मिसाल के रूप में भी जाना जाता है। जिसका उदाहरण नैनीताल में उसे समय देखने को मिला जब नगर भ्रमण के बाद नंदा सुनंदा के डोले को विसर्जित करने के लिए नैनी झील में ले जाया जा रहा था। उसे ठीक पहले मस्जिद के आगे से डोले के निकलने से पूर्व नमाज का समय हो गया। जिसको देखते हुए रामसेवक सभा परिवार के द्वारा डोले को नमाज होने तक रोक दिया गया।
