बरेली: दो दिन 25 हजार घरों की बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित, सात घंटे का शटडाउन लेकर किए जाएंगे अनुरक्षण कार्य
बरेली अमृत विचार। गुरुवार और शुक्रवार को बिजली विभाग सुभाषनगर और मढ़ीनाथ इलाके में शटडाउन लेकर अनुरक्षण ( मरम्मत कार्य) करेगा। इससे करीब 25 हजार घरों की आपूर्ति बाधित रहेगी। लोगों को परेशानी से जूझना पड़ेगा। अधिकारियों के अनुसार इस दौरान पेड़ों छटाई के साथ लाइनों को ठीक किया जाएगा।
विद्युत नगरीय वितरण खंड प्रथम के एक्सईएन अमित आनंद के मुताबिक 33 केवी लाइन मढ़ीनाथ और सुभाष नगर का अनुरक्षण कार्य सुबह 9 से शाम 4 बजे तक किया जाना है। इससे संबंधित इलाकों में आपूर्ति सात घंटे तक बाधित रहेगी।
सुभाष नगर, मढ़ीनाथ, सराय तल्फी उपकेंद्र के तहत आने वाले के उपभोक्ताओं को दिक्कत होगी। वहीं, बुधवार को सुभाषनगर और मढ़ीनाथ से पोषित क्षेत्रों में सुबह 9 से शाम 4 बजे तक बिजली कटौती की गई। इस दौरान पेड़ों की छटाई की गई। खराब इंसुलेटर बदले गए और लाइनों को ठीक किया गया। वहीं, किला, कुतुबखाना, शाहदाना, हरूनगला, पवन विहार आदि इलाकों में भी बिजली समस्या रही।
ये भी पढे़ं- बरेली: एसटीआई क्लिनिक में एक महीने से नहीं काउंसलर, मरीज परेशान
