World Cup 2023 Final : विश्वकप के फाइनल में भिड़ेंगी ये टीमें, डेल स्टेन ने की भविष्यवाणी 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुबंई। आगामी विश्वकप में भारत के दावे को प्रबल बताते हुए दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कहा कि उनकी दिली तमन्ना है कि फाइनल में दक्षिण अफ्रीका का सामना भारतीय टीम से हो मगर इस बात की प्रबल आशंका है कि मेजबान टीम को फाइनल में टक्कर इंग्लैंड से मिलने वाली है।

स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में स्टेन ने कहा कि देखिए, तर्क के आधार पर आप इंग्लैंड को फाइनलिस्ट के स्थान से नहीं हटा सकते। इंग्लैंड एक मजबूत टीम है, जिस तरह से वे नौवें नंबर पर अपने ऑलराउंडरों के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं, उनके पास क्रिस वोक्स जैसा हरफनमौला बल्लेबाज है। इसलिए मुझे यह पता है कि विश्वकप में इंग्लैंड की दावेदारी बेहद मजबूत है मगर मेरा दिल चाहता है कि विश्व कप का फाइनल भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हो। 

उन्होने कहा, दक्षिण अफ्रीका के पास इस विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने का बहुत अच्छा मौका है क्योंकि वे एक मजबूत टीम और अच्छे फॉर्म के साथ यहां पहुंचे हैं लेकिन भारत इस विश्व कप को जरूर जीतेगा क्योंकि वे इस समय अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं। तेज गेंदबाज ने कहा, यह कठिन है, आप जानते हैं कि मेरा दिल फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के साथ जाना चाहता है। मैं चाहूंगा कि वे फाइनल में पहुंचे, उनकी टीम, उनके कई खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हैं, वे नियमित रूप से भारत में खेलते हैं।

 दक्षिण अफ्रीका के पास डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन जैसे कुछ खिलाड़ी मिले जो भारतीय परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं। केजी रबाडा यहां आईपीएल में लंबे समय से गेंदबाजी कर रहे हैं। इसलिए मुझे लगता है कि दक्षिण अफ्रीका के फाइनल में पहुंचने की क्षमता आ गई है। लेकिन मैं बहुत आश्वस्त नहीं हूं। मुझे लगता है कि भारत फाइनलिस्टों में से एक होगा और शायद इंग्लैंड भी। लेकिन मेरा दिल दक्षिण अफ्रीका और भारत कहना चाहता है लेकिन मेरा झुकाव एक तरह से भारत और इंग्लैंड की ओर है।

'मैक्सवेल विश्व कप में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं'
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिचेल मार्श ने कहा है कि हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल आस्ट्रेलिया में वनडे विश्व कप में अहम भूमिका निभायेंगे क्योंकि वह तीसरे स्पिनर के तौर पर टीम में संतुलन लेकर आते हैं । छह महीने बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में लौटे मैक्सवेल ने भारत के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में 66 रन से मिली जीत में 40 रन देकर चार विकेट लिये। मार्श ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, यह शानदार स्पैल था। उसने पिछले कुछ महीनों में ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली है लेकिन उसे इस तरह वापसी करते देखकर अच्छा लगा। वह टीम में ऊर्जा लेकर आता है। उसकी मौजूदगी से टीम में संतुलन आता है। उन्होंने कहा, वह विश्व कप में तीसरे स्पिनर के तौर पर काफी उपयोगी साबित हो सकता है। उसके होने से टीम में लचीलापन आता है। पहले मैच में 96 रन बनाने वाले मार्श भारतीय पारी के दौरान अत्यधिक गर्मी और उमस से जकड़न आने की वजह से फील्डिंग नहीं कर सके थे। उन्होंने कहा, यहां काफी कठिन था। मैं पूरी तरह थक गया था । लेकिन खुशी है कि हमने अच्छी क्रिकेट खेली । मैं गेंदबाजी करना चाहता था लेकिन पैरों में ऐंठन आ गई थी।  

ये भी पढ़ें : IND vs AUS: रोहित शर्मा ने जीता दिल, केएल राहुल को सौंप दी ट्रॉफी...देखें VIDEO

 

संबंधित समाचार