उत्तर कोरिया की सीमा में घुसने वाले अमेरिकी सैनिक के स्वदेश लौटने का वीडियो वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

सियोल। उत्तर कोरिया की सीमा में प्रवेश करने वाले एक अमेरिकी सैनिक के अमेरिका में वापसी को दर्शाने वाला एक वीडियो सामने आया है। दक्षिण कोरिया से लगी कड़ी पहरेदारी वाली सीमा को दो महीने पहले पार कर उत्तर कोरिया में प्रवेश करने वाला अमेरिकी सैनिक बृहस्पतिवार को वापस अमेरिका पहुंच गया। 

स्थानीय स्तर पर जारी एक वीडियो में यह देखा जा सकता है। व्हाइट हाउस ने बुधवार को कहा था कि सैनिक ट्रैविस किंग की रिहाई स्वीडन और चीन के सहयोग से हो पाई। किंग को टेक्सास के सैन एंटोनियो में एक विमान से उतरते देखा गया। वह आम नागरिक की पोशाक में नजर नजर आया। उन्होंने वहां इंतजार कर रहे लोगों से संक्षिप्त बातचीत की और एक इमारत की ओर बढ़ने से पहले एक व्यक्ति से हाथ मिलाया।

ये भी पढ़ें:- नागोर्नो काराबाख की अलगाववादी सरकार 2024 तक खुद को भंग कर देगी, जानिए पूरा मामला

संबंधित समाचार