एसआईजी गुजरात संयंत्र में 10 करोड़ यूरो का करेगी निवेश 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

अहमदाबाद। अग्रणी पैकेजिंग समाधान प्रदाता एसआईजी को उम्मीद है कि भारत उसके वैश्विक स्तर पर शीर्ष 10 बाजारों में से एक होगा। कंपनी यहां अपना पहला संयंत्र स्थापित करने के लिए करीब 10 करोड़ यूरो (878.8 करोड़ रुपये) का निवेश कर रही है।

एसआईजी ने 2018 में भारतीय बाजार में प्रवेश किया था। कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सैमुअल सिग्रिस्ट ने बुधवार को कहा कि हमने भारत में ‘‘ अभूतपूर्व वृद्धि ’’ देखी है और उम्मीद है कि यह ‘‘आगे बढ़ने में हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

’’ उन्होंने कहा कि भारत में पेय पदार्थ उद्योग की वृद्धि के साथ-साथ बढ़ती अर्थव्यवस्था, लोगों की आय तथा डिब्बाबंद भोजन की खपत जैसे कारकों से कंपनी ने बेहतर प्रदर्शन किया है। यह पूछे जाने पर कि क्या भारत मध्यावधि (लगभग पांच वर्षों) में उसके शीर्ष 10 बाजारों में शामिल होगा, सिग्रिस्ट ने कहा, ‘‘ आसानी से..।

’’ उन्होंने कहा, ‘‘...हम नए हैं और यहां वृद्धि के अवसर अद्भुत हैं। समय के साथ, भारत एक बेहद बड़ा बाजार मूल्य समूह बन जाएगा। हम इसको लेकर बहुत उत्साहित हैं।’’ एसआईजी ने बुधवार को भारत में अपने पहले एसेप्टिक कार्टन संयंत्र की नींव रखी।

कंपनी पहले चरण में मशीनरी के रूप में पूंजीगत व्यय पर छह करोड़ यूरो (लगभग 525.98 करोड़ रुपये) और भूमि तथा भवन के लिए पट्टा समझौते पर करीब चार करोड़ यूरो (351.36 करोड़ रुपये) का निवेश कर रही है। उन्होंने कहा कि वह पहले चरण में एसआईजी अपने एसेप्टिक कार्टन के निर्माण के लिए आयातित सामग्रियों का इस्तेमाल करेगी। दूसरे चरण में वह स्थानीय स्तर पर कच्चा माल जुटाएगी। 

ये भी पढ़ें- हरित क्रांति’ के प्रणेता प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक एम एस स्वामीनाथन का निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख

संबंधित समाचार