नैनीताल: कैसीनो में पकड़े गए 33 लोग जमानत पर छूटे, मालिक और मैनेजर का ....आपको तो पता ही है!

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

नैनीताल, अमृत विचार। नैनीताल हल्द्वानी रोड में होटल में चल रहे कैसीनो से पुलिस ने सोमवार देर रात चार लाख की नकदी के साथ जिन 33 लोगों को गिरफ्तार किया था। कोर्ट में पेशी के बाद सभी को जमानत पर रिहा कर दिया है।

हैरानी की बात यह है कि मौके से फरार होटल मैनेजर और होटल स्वामी का नाम तक भी पुलिस को पता नहीं चल सका है।
फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट बनाकर डीएम के समक्ष पेश की है। साथ ही होटल सीज कार्रवाई की मांग की है।

बता दें कि सोमवार देर रात नैनीताल हल्द्वानी रोड में डोलमार क्षेत्र में रिवर व्यू होटल में सीओ नितिन लोहनी के नेतृत्व में पुलिस की ओर से देर रात छापेमारी की गई थी। इस दौरान होटल में अवैध कैसीनो चलता पाया गया था साथ ही होटल में बार बालाएं शराब परोस रही थीं।

पुलिस ने 12 बार बालाओं समेत 33 लोगों को भारी रकम के साथ पकड़ लिया था। पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट से सभी को जमानत पर रिहा कर दिया है। मामले में एसओ तल्लीताल रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि फरार होटल मैनेजर अभी नहीं मिल पाया है। वहीं होटल स्वामी का पता लगाया जा रहा है।

संबंधित समाचार