मुरादाबाद: डेंगू संक्रमितों की संख्या 29 और बढ़ी, पॉश कॉलोनियों में पनप रहा लार्वा
मुरादाबाद, अमृत विचार। गुरुवार को 29 और डेंगू संक्रमित मिलने से रोगियों की संख्या 473 पहुंच गई है। इनमें 18 रोगी महानगर के विभिन्न मोहल्लों के रहने वाले हैं। पॉश कॉलोनियों में भी मच्छर के लार्वा पनप रहे हैं। जागरूकता की कमी से प्रभावी नियंत्रण नहीं हो रहा है।
साफ पानी में पनपने वाले एडीज मच्छर के लार्वा हर दिन लोगों को डंक मारकर उन्हें डेंगू संक्रमित कर रहे हैं। महानगर की पॉश कॉलोनियां भी इससे अछूती नहीं हैं। लोगों के घरों व प्रतिष्ठानों में फ्रिज व कूलर, छतों पर रखे पुराने टायर, गमले आदि में पानी जमा हो रहा है। जिसमें मच्छर के लार्वा पनप रहे हैं जो लोगों को संक्रमित कर रहे हैं। नये संक्रमितों में 18 महानगर के हैं।
जबकि जिला मलेरिया अधिकारी और वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से हर दिन फागिंग व एंटी लार्वा का छिड़काव कराकर लोगों को आशा, मलेरिया फील्ड वर्कर आदि के माध्यम से जागरूक करने के दावे भी किए जा रहे हैं। सवाल यह है कि एहतियात के उपाय और जागरूकता के बाद फिर संक्रमितों की संख्या हर दिन कैसे बढ़ रही है।
जो नये रोगी जांच में चिह्नित हुए हैं वह महानगर के हिमगिरी कॉलोनी, प्रभात मार्केट, ताड़ीखाना, भोला सिंह की मिलक, असालतपुरा, लाकड़ी वालान, कांठ रोड, आजाद नगर, कंजरी सराय, सोनकपुर, गोकुलदास कॉलेज रोड, गोविंदनगर व अन्य मोहल्लों में रहने वाले हैं। जबकि देहात में कुंदरकी के डींगरपुर, भगतपुर, भोजपुर के लालूवाला आदि में भी मरीज मिले हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. प्रवीन श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में कुल संक्रमित रोगियों की संख्या 473 हो गई है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: कोर्ट में अधिवक्ता को जमकर पीटा, आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
