नीना गुप्ता के साथ काम करेंगी रकुल प्रीत सिंह! फिल्म 'लाखन सिंह' को लेकर पवन सिंह भी हैं उत्साहित 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह, नीना गुप्ता के साथ कॉमेडी-थ्रिलर फिल्म में काम करती नजर आ सकती है। 'दे दे प्यार दे' ,'थैंक गॅाड' और छतरीवाली जैसी फिल्मों में काम कर चुकी रकुल प्रीत सिंह आशीष शुक्ला के निर्देशन में फिल्म में काम करती नजर आ सकती है। इस फिल्म में नीना गुप्ता की भी अहम भूमिका होगी।

बताया जा रहा है कि यह एक कामेडी-थ्रिलर फिल्म है, जिसका शीर्षक अभी तय नहीं है। इस फिल्म में इन दोनों अभिनेत्रियों के साथ कई और जानेमाने कलाकार होंगे। यदि सब कुछ ठीक रहा तो अक्टूबर महीने के अंत से इस फिल्म की शूटिंग शुरू होगी और निर्माताओं की योजना शूटिंग दिसंबर तक खत्म करने की है।

लाखन सिंह को लेकर उत्साहित पवन सिंह भी हैं उत्साहित 
भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह अपनी आने वाली फिल्म लाखन सिंह को लेकर उत्साहित हैं। जगदीश शर्मा निर्देशित फिल्म लाखन सिंह की शूटिंग गोरखपुर में शुरू हो गयी है। जे वी डी फिल्म्स प्रोडक्शन्स के बैनर तले बन रही फिल्म लाखन सिंह के निर्माता जगदीश शर्मा ,और इश्तखार शाह (दिलशाद)है। कहानी मनोज पांडेय ने लिखी है।इस फ़िल्म में पवन सिंह,लाखन सिंह की भूमिका में नजर आयेंगे।

इस फिल्म में पवन सिंह किरदार के लिए अलग लुक तैयार किया गया हैं,जिसमे वह सर पर बड़ा बाल और दाढ़ी वाले लगाए हुए नजर आ रहे हैं।पवन सिंह का यह लुक सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा हैं। पवन सिंह ने कहा, लाखन सिंह मेरी तमाम फिल्मों से अलग है। लाखन सिंह का कांसेप्ट और किरदार फिल्म का यूएसपी हैं।यह फिल्म करके मुझे बहुत ही मज़ा आ रहा है। 

ये भी पढ़ें : Animal Teaser Out: रिलीज हुआ फिल्म एनिमल का टीजर, रणबीर-बॉबी के साथ अनिल का भी दिखा स्वैग

संबंधित समाचार