Asian Games 2023 : भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने पदक किया पक्का, महिला टीम एशियाई खेलों से बाहर
हांगझोउ। भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने शुक्रवार को यहां एशियाई खेलों के क्वार्टरफाइनल में नेपाल को 3-0 से हराकर 37 साल बाद ऐतिहासिक पदक पक्का किया। लक्ष्य सेन सबसे पहले कोर्ट पर उतरे, उन्होंने प्रिंस दहल को 21-5 21-8 से पराजित किया जिसके बाद दूसरे मैच में किदाम्बी श्रीकांत ने सुनील जोशी को 21-4 21-13 से हराया। तीसरे मैच में मिथुन मंजूनाथ ने बिष्णु काटुवाल पर 21-2 21-17 की जीत से मुकाबला जीत लिया।
Update: #Badminton🏸
— SAI Media (@Media_SAI) September 29, 2023
The Men's Team @lakshya_sen, @srikidambi & @ManjunathMithun advance to Semi-Finals, confirming a🎖️for 🇮🇳
All three shuttlers won the respective matches against 🇳🇵
Well done team 🇮🇳! See you at the Semis💪🏻#AsianGames2022#Cheer4India#HallaBol… pic.twitter.com/PVDAU1GwNS
भारतीय पुरुष टीम ने कम से कम कांस्य पदक पक्का कर दिया है और अब सेमीफाइनल में टीम का सामना इंडोनेशिया और कोरिया के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा। लेकिन भारतीय महिला टीम को निराशा हाथ लगी। पीवी सिंधु की अगुवाई वाली टीम क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड से 0 . 3 से हारकर बाहर हो गई ।
थाईलैंड की चुनौती भारत के लिये कठिन ही थी चूंकि थाई टीम में पूर्व विश्व चैम्पियन रेचानोक इंतानोन, दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी पोर्नपावी चोचुवोंग और दुनिया की 17वें नंबर की खिलाड़ी सुपानिदा केटथोंग शामिल हैं । दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु को चोचुवोंग के हाथों पहले एकल मैच में 21 . 14, 15 . 21, 14 . 21 से पराजय झेलनी पड़ी । इसके बाद दुनिया की 17वें नंबर की जोड़ी त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद को जोंगकोलफान किट्टीठाराकुल और रविंडा पी ने 21. 19, 21 . 5 से मात दी । अष्मिमा चालिहा को बुसानन ओंगबामरूंगफान ने 21 . 9, 21 .16 से हराया । महिला टीम ने 2014 में इंचियोन में कांस्य पदक जीता था।
ये भी पढ़ें : Asian Games 2023 : भारत के चार पैरा निशानेबाजों ने 2024 पेरिस ओलंपिक खेलों का कोटा किया पक्का
