मऊ: अवैध रूप से ले जायी जा रही 45 लाख की खांसी की दवाई बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में ट्रक के बीच में छुपाकर अवैध रूप से असम भेजी जा रही खांसी सिरप को ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा पकड़ लिया गया है। आशंका जतायी जा रही है कि इसका इस्तेमाल नशेड़ियों द्वारा नशे के रूप में किया जाता है। ड्रग इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह ने बताया कि संदेह के आधार पर वाराणसी से असम को जा रहे आलू -प्याज लदे ट्रक को रुकवाया गया। तो बीच से लगभग 45 लाख रुपए मूल्य की एक खांसी की सिरप पाई गई।

जिसे व्यापक पैमाने पर नशेड़ियों द्वारा नशे के रूप में भी प्रयोग किया जाता है। फिलहाल उक्त सिरप की बिक्री सामान्य तौर पर काफी लिमिट रखी गई है। इसकी बिक्री के लिए एजेंसी वालों को भी एक लिमिट जारी कर दिए गए हैं।  उसके बावजूद इतनी बड़ी मात्रा में दवा पकड़े जाने से किसी बड़े रैकेट के शामिल होना माना जा रहा है।

फिलहाल ट्रक को ड्राइवर सहित सरायलखंसी थाना में जमा कराते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा लिखवा दिया गया है। ड्रग इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह ने बताया कि जब्त की गई दवाओं पर मुदित बैच नंबर के आधार पर सप्लायर का पता लगाते हुए उसके खिलाफ भी करवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-योगी रावण से बड़ा नहीं है! यति नरसिंहानंद गिरी के बिगड़े बोल, Video वायरल

संबंधित समाचार