Asian Games Hangzhou 2023 : एशियाई खेलों में रोहन बोपन्ना ने रचा इतिहास, मिक्स्ड डबल्स में भारत को दिलाया स्वर्ण पदक

Asian Games Hangzhou 2023 : एशियाई खेलों में रोहन बोपन्ना ने रचा इतिहास, मिक्स्ड डबल्स में भारत को दिलाया स्वर्ण पदक

हांगझोऊ। एशियाई खेलों में रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए टेनिस में मिक्स्ड डबल्स का गोल्ड हासिल कर लिया है। फाइनल में रोहन-ऋतुजा ने पहली वरीयता हासिल चीनी ताइपे के लियांग एन शुओ और त्सुंग हाओ हुआंग को 2-6, 6-3, 10-4 (सुपर टाईब्रेक) से हराया। भारत का मौजूदा एशियन गेम्स में यह 9वां गोल्ड मेडल रहा।

इस बार एशियाई खेलों में टेनिस में भारत की झोली में दो ही पदक गिरे जिनमें पुरुष युगल का रजत शामिल है। भारत ने टेनिस में 2002 में बुसान में चार, 2006 में दोहा में चार, 2010 में ग्वांग्झू में पांच, 2014 में इंचियोन में पांच और 2018 में जकार्ता में तीन पदक जीते थे। साकेत माइनेनी और रामकुमार रामनाथन ने पुरूष युगल में रजत जीता है। 

ये भी पढ़ें : Asian Games 2023 : शूट‍िंंग टीम के बाद अब मुक्केबाज बरसाएंगे मेडल्स, पेर‍िस ओलंप‍िक का टिकट किया पक्का