Pakistan Terrorist Attack : पूर्वी पंजाब में पुलिस चौकी पर आतंकी हमला, एक अधिकारी की मौत...मुठभेड़ में दो हमलावर भी ढेर 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुल्तान। पाकिस्तानी तालिबान के लड़ाकों ने पूर्वी पंजाब प्रांत में शनिवार देर रात एक पुलिस चौकी पर आतंकी हमला किया जिसमें एक अधिकारी की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। इस हमले के बाद हुई मुठभेड़ में दो हमलावर मारे गए। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। 

ये भी पढ़ें : Pakistan : पाकिस्तान में भारत के एक और दुश्मन का सफाया! अज्ञात लोगों ने मुफ्ती कैसर फारुक को कराची में मारी गोली

आतंकरोधी पुलिस के प्रवक्ता इमरान नवाज ने बताया कि यह हमला पंजाब प्रांत के मियांवाली जिले में हुआ। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों से घिरी चौकी पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों के पहुंचने पर दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि 10 से 12 आतंकवादियों के एक समूह ने मध्यरात्रि के बाद मियांवाली के ईसा खेल इलाके स्थित कुंडल पुलिस चौकी पर हमला किया। 

ये भी पढ़ें : तुर्की में आत्मघाती हमला, एक फिदायीन ने खुद को उड़ाया, दूसरे हमलावर को पुलिस ने मुठभेड़ में किया ढेर

नवाज ने बताया कि सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच कई घंटे चली मुठभेड़ के दौरान दो हमलावरों को मार गिराया गया। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में एक अन्य आतंकी घायल भी हुआ लेकिन वह अपने अन्य साथियों के साथ भागने में सफल रहा। प्रवक्ता ने बताया कि हमलावरों को ढूंढने के लिए इलाके में खोज अभियान जारी है। तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान के प्रवक्ता मोहम्मद खुरासनी ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

ये भी पढे़ं : पाकिस्तान के मुल्तान हवाई अड्डे पर फ्लाइट से उतारे गए 16 भिखारी, उमराह तीर्थयात्री बनकर जा रहे थे सऊदी अरब

संबंधित समाचार