तुर्की में आत्मघाती हमला, एक फिदायीन ने खुद को उड़ाया, दूसरे हमलावर को पुलिस ने मुठभेड़ में किया ढेर
अंकारा। तुर्की की राजधानी अंकारा में मंत्रालय के पास आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में एक फिदायीन मारा गया, जबकि दूसरे को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया। इस ब्लास्ट में कितने लोग घायल हुए हैं और कितने लोगों की मौत हुई है, इसकी जानकारी नहीं है।
तुर्की के गृह मामलों के मंत्री अली येरलिकाया ने बताया कि रविवार को उनके मंत्रालय के पास एक आत्मघाती हमलावर ने एक विस्फोटक उपकरण में धमाका कर दिया, जबकि दूसरे हमलावर को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया।
येरलिकाया ने कहा कि राजधानी अंकारा में हमले के दौरान दो पुलिस अधिकारी मामूली रूप से घायल हो गए। तुर्की में ग्रीष्मकालीन अवकाश समाप्त होने के बाद रविवार को संसद की कार्यवाही फिर से शुरू होनी थी। कार्यवाही शुरू होने से कुछ घंटों पहले यह आत्मघाती हमला हुआ। टीवी फुटेज में बम निरोधक दस्ते को इलाके में खड़े एक वाहन के पास काम करता हुए देखा जा सकता है।
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान के मुल्तान हवाई अड्डे पर फ्लाइट से उतारे गए 16 भिखारी, उमराह तीर्थयात्री बनकर जा रहे थे सऊदी अरब
