Pakistan : पाकिस्तान में भारत के एक और दुश्मन का सफाया! अज्ञात लोगों ने मुफ्ती कैसर फारुक को कराची में मारी गोली
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के कराची में मुफ्ती कैसर फारूख नाम के एक शख्स की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। इस वारदात के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। अभी तक किसी संगठन या एजेंसी ने फारूक का मारने की जिम्मेदारी नहीं ली है। दावा किया जा रहा है कि मारा गया कैसर भारत का मोस्ट वॉटेंड आतंकी है।
⚡️⚡️Another Most Wanted LeT terrorist Qaiser Farooq gunned down by "unknown men" in Karachi, Pakistan.
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) September 30, 2023
Mufti Qaiser Farooq was one of the founding members of Lashkar-e-Tayyeba and a close associate of Global Terrorist Hafiz Saeed. pic.twitter.com/c4karhjsW5
रिपोर्ट के मुताबिक, मुफ्ती कैसर फारूक लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक सदस्यों में से एक और वैश्विक आतंकवादी हाफिज सईद का करीबी सहयोगी था। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि कैसर फारूख जा रहा होता है और अचानकर उसके ऊपर गोलीबारी होने लगती है। हालांकि, वो भागने की कोशिश करता है, लेकिन भाग नहीं पाता है और मौके पर ही उसकी मौत हो जाती है।
The "unknown men" in action pic.twitter.com/924EdYVPRw
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) September 30, 2023
ये भी पढ़ें : तुर्की में आत्मघाती हमला, एक फिदायीन ने खुद को उड़ाया, दूसरे हमलावर को पुलिस ने मुठभेड़ में किया ढेर
