लखीमपुर-खीरी: किशोरी का शव कब्र से निकालकर कराया पोस्टमार्टम
तीन डॉक्टरों के पैनल ने किया पोस्टामर्टम, वीडियोग्राफी भी कराई
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना नीमगांव क्षेत्र के एक गांव में संदिग्ध हालत में किशोरी की मौत के मामले में डीएम की अनुमति मिलने के बाद रविवार को कब्र की खोदाई कराकर शव निकाला गया। जिसका तीन डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई। देर शाम तक पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिल पाई थी। जिससे किशोरी की मौत का कारण साफ नहीं हो पाया।
थाना नीमगांव क्षेत्र में रहने वाली एक 13 वर्षीय किशोरी की पांच दिन पहले संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। परिवार वालों ने बीमारी से मौत होने की बात कहकर शव को दफन कर दिया था। शुक्रवार को किशोरी के भाई ने अपनी दूसरी बहन के प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी थी। उसका कहना था कि आरोपी उसकी बड़ी बहन से मिलने गया था।
तभी छोटी बहन जाग गई। आरोपी ने छोटी बहन से दुष्कर्म की कोशिश की, लेकिन जब उसने विरोध किया तो गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज की थी। डीएम की अनुमति मिलने के बाद रविवार को एसडीएम मितौली विनीत उपाध्याय, तहसीलदार सुखविंदर सिंह व सीओ सुबोध जायसवाल गांव पहुंचे।
अधिकारियों व भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कब्र की वीडियोग्राफी के बीच खुदाई कराई गई। पुलिस ने शव बाहर निकालकर पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों के पैनल ने वीडियोग्राफी के बीच किया। खबर लिखे जाने तक पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिल पाई थी। जिससे यह साफ नहीं हो पाया कि उसकी मौत का कारण क्या है।
पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचा शव तो मचा कोहराम
बेहजम, अमृत विचार: पोस्टमार्टम के बाद देर शाम किशोरी का शव जब गांव पहुंचा तो उसके परिवार में चीख पुकार मच गई। बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मृतक किशोरी के घर पर जुट गई। सुबह से ही गांव में भारी पुलिस बल तैनात रहा। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में परिवार वालों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। शव को दफनाते समय कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।
किशोरी के शव का पोस्टमार्टम हो गया है। पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों के पैनल ने किया है। लेकिन अभी तक पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है---सुबोध जायसवाल, सीओ मितौली।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: फर्जी बिल्टी बनाकर बरेली के व्यापारी की हड़प ली 300 क्विंटल चीनी, रिपोर्ट दर्ज
