लखीमपुर खीरी: फर्जी बिल्टी बनाकर बरेली के व्यापारी की हड़प ली 300 क्विंटल चीनी, रिपोर्ट दर्ज
ट्रांसपोर्टर, ट्रक मालिक और चालक के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई धाराअों में रिपोर्ट दर्ज
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। ट्रांसपोर्टर ने फर्जी बिल और बिल्टी बनाकर बरेली के व्यापारी की तीन सौ क्विंटल चीनी गाजीपुर के एक व्यापारी के प्रतिष्ठान पर उतरवा दी। इसकी जानकारी जब फर्म के एकाउंटेंट को हुई तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने आरोपी ट्रांसपोर्टर, ट्रक मालिक और चालक के खिलाफ सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओ में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बरेली शहर के बुखारपुरा निवासी अभिषेक पारासरी ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि वह तिरुपति इण्टरप्राइजेज रामपुर गार्डन बरेली में एकाउंटेंट पद पर कार्यरत हैं। उनकी फर्म चीनी का थोक विक्रय व कमीशन एजेंट का कार्य करती है। फर्म ने मेसर्स पवन ट्रेडर्स नगर पंचायत रामपुर जिला जौनपुर को 300 क्विंटल चीनी बेचने का मौखिक करार किया था।
इसी क्रम में फर्म ने लखीमपुर खीरी की बलरामपुर चीनी मिल लिमिटेड गुलरिया को आरटीजीएस के जरिए 11,89,566 रुपये भुगतान कर गीता ट्रांसपोर्ट कम्पनी सीतापुर रोड रिलायंस पेट्रोल पंप के निकट लखीमपुर खीरी से ट्रक बुक करवा कर ट्रक संख्या यूपी 43 एटी 8567 से 300 क्विंटल चीनी की पवन ट्रेडर्स को बिल्टी संख्या -329 से 18 सितंबर 2023 को भिजवाई। विक्रय बिल ट्रांसपोर्ट के मालिक राहुल अवस्थी को दे दिया, लेकिन राहुल अवस्थी ने बिल को अपने पास रख लिया और दूसरा फर्जी एवं कूट रचित बिल तैयार कर ट्रक चालक राजेश यादव को मारकन्डे इंटरप्राइजेज को चीनी उतरवा दी।
इस वजह से चीनी पवन ट्रेडर्स के यहां नही पहुंची है। उन्होंने ट्रक चालक से संपर्क किया तो ट्रक चालक ने बताया कि गीता ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक ने मारकन्डे इण्टरप्राइजेज के नाम का बिल व बिल्टी दी थी और माल जंगीपुर जिला गाजीपुर दूसरे दिन ही उतर गया था। आरोप है कि गीता ट्रांसपोर्ट कम्पनी के मालिक राहुल अवस्थी, ट्रक मालिक मोहम्मद शाहदीन खान और ट्रक चालक राजेश यादव ने आपस में साजिश कर धोखाधड़ी करके कूट रचित बिल तैयार किया और उनके फर्म की चीनी दूसरी फर्म को बेचकर रकम हड़प ली है। प्रभारी निरीक्षक सदर चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि एकाउंटेंट की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
ये भी पढे़ं- लखीमपुर खीरी: नकली खाद का कारोबारी गैंगस्टर एक्ट में गिरफ्तार
