पवन सिंह की फिल्म 'हर हर गंगे' का ट्रेलर रिलीज, एक्टर ने कहा- सभी मिलकर गंगा को स्वच्छ और सुंदर बनाए...देखिए VIDEO

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह की आने वाली फिल्म हर हर गंगे का ट्रेलर रिलीज हो गया है। गांधी जयंती के अवसर पर गंगा स्वच्छता अभियान पर बनी भोजपुरी फिल्म हर हर गंगे का ट्रेलर सिलेमा आर्ट के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया गया हैं। 

फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत में दिखाया जाता है कि पवन सिंह बनारस घाट से गंगा को स्वच्छ और साफ रखने के लिए मुहिम चलाते हैं। ट्रेलर में पवन सिंह के साथ अरविंद अकेला कल्लू ,सुशील सिंह ,अमित तिवारी भी दमदार रोल में नजर आ रहे है। सिलेमा आर्ट के बैनर तले बनी फिल्म हर हर गंगे के निर्माता अभय सिंह,एके पाण्डेय, वाई आर वर्मा है, जबकि निर्देशक चंदन कन्हैया उपाध्याय हैं। 

 

चंदन कन्हैया उपाध्याय ने बताया कि फिल्म हर हर गंगे सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए नहीं बनाया गई है,इसमें संदेश भी छिपा हुआ है कि हमे अपने देश की सबसे पवित्र नदी गंगा माई के जल को स्वच्छ रखने के लिये जागरूक होना होगा। वहीं पवन सिंह ने कहा, सभी लोग फिल्म हर हर गंगे को जरूर देखिए हम सभी मिलकर गंगा को स्वच्छ और सुंदर बनाये। 

ये भी पढ़ें : VIDEO : कंगना रनौत की फिल्म 'तेजस' का टीजर रिलीज, 'भारत को छेड़ोगे, तो छोड़ेंगे नहीं' वाले डायलॉग ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

संबंधित समाचार