शांतिपुरी में मगरमच्छ दिखने से ग्रामीणों में दहशत 

शांतिपुरी में मगरमच्छ दिखने से ग्रामीणों में दहशत 

शांतिपुरी, अमृत विचार। शांतिपुरी नंबर-चार चंद्रपुरी में वीरेंद्र सिंह बिष्ट (पप्पू) के घर के आंगन में मगरमच्छ टहलता हुआ दिखाई देने से क्षेत्र में दहशत फैल गई। यह मगरमच्छ घर के अंदर प्रवेश करने ही वाला था कि कुत्ते की भौंकने की आवाज सुनकर वीरेंद्र सिंह (पप्पू) घर से बाहर निकल आए। जैसे ही गेट खोला तो सामने मगरमच्छ देखकर उनके होश फाख्ता हो गए।
 
आनन फानन में ग्रामीणों ने एकत्र होकर डंडों से फटकारा, जिसके बाद मगरमच्छ वहां से पास में गन्ने के खेत में चला गया। लेकिन ग्रामीणों में अभी भी दहशत बनी हुई है। ग्रामीणों ने बताया की मगरमच्छ सामने देख किसी को भी वन विभाग को सूचना देने का ध्यान ही नहीं गया। फिलहाल लोगों में अब भी दहशत का माहौल है।