Mission Raniganj : अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन रानीगंज' का पोस्टर रिलीज, परिणीति चोपड़ा को किया समर्पित
मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म मिशन रानीगंज का नया पोस्टर रिलीज हो गया है। अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज माइनिंग इंजीनियर जसवंत सिंह गिल के जीवन से प्रेरित है। गिल ने 1989 में रानीगंज कोलफील्ड्स में 64 लोगों को बचाया था। फिल्म में अक्षय कुनमार जसवंत सिंह का किरदार करते नजर आएंगे। फिल्म मिशन रानीगंज का नया पोस्टर रिलीज हो गया है, जो सभी के बीच देशभक्ति की भावना पैदा करेगा।
There's nothing more #Keemti than love ❤️@ParineetiChopra , here's a gift for your special day, coming tomorrow!
— Akshay Kumar (@akshaykumar) October 2, 2023
Watch the story of Bharat’s true hero with #MissionRaniganj in cinemas on 6th October. pic.twitter.com/o5OXuo64mq
निर्माताओं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में #मिशनरानीगंज के साथ भारत के सच्चे हीरो की कहानी देखें। पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म 'मिशन रानीगंज' का निर्माण विशू भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और अजय कपूर ने मिलकर किया है। फिल्म मिशन रानीगंज को टीनू देसाई ने निर्देशित किया है।
https://www.instagram.com/p/Cw5EYg8NAUH/
इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा परिणीति चोपड़ा , कुमुद मिश्रा, पवन मल्होत्रा, रवि किशन, वरुण बडोला, राजेश शर्मा और विरेंद्र सक्सेना जैसे सितारे अहम किरदार में हैं।'मिशन रानीगंज' 06 अक्टूबर को रिलीज होगी।
अक्षय कुमार का स्पेशल गिफ्ट
अक्षय कुमार द्वारा साझा किए गए पोस्ट में उन्होंने परिणीति चोपड़ा के साथ एक तस्वीर साझा की है। साझा की गई इस तस्वीर में अक्षय कुमार फिल्म में पगड़ी वाले लुक में हैंडसम लग रहे हैं। वहीं परिणीति ने लाइट हरे रंग की साड़ी पहनी हुई है और वे दोनों साथ में बहुत प्यारे लग रहे हैं। इस पोस्टर में परिणीति को गजरा लगाए हुए भी देखा जा सकता है। अभिनेता ने गाने की झलक साझा करते हुए लिखा, 'प्यार से बढ़कर कुछ भी कीमत नहीं है..। कल आने वाले आपके विशेष दिन के लिए एक गिफ्ट है।'
ये भी पढ़ें : सारेगामा ने दिया सुपरस्टार बनने का है मौका, शुरू किया ये कांटेस्ट हम भोजपुरी सुपरस्टार
