'जाति जनगणना ने उड़ा दी प्रधानमंत्री मोदी की नींद, इसलिए न्यूजक्लिक पर कार्रवाई', बोले पवन खेड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि बिहार में जाति जनगणना के आंकड़े सामने आने के बाद अब देश में यह मांग जोर पकड़ने लगी है और इस चौंकाने वाले आंकड़े ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नींद उड़ा दी है।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा, “कल जब से बिहार के जाति जनगणना के चौंका देने वाले आँकड़े सामने आये हैं, पूरे देश में जाति जनगणना की माँग ज़ोर पकड़ रही है। मोदी साहिब की नींद उड़ी हुई है। जब पाठ्यक्रम के बाहर का कोई सवाल खड़ा हो जाता है तो मोदी जी के पाठ्यक्रम का एक देखा भाला अस्त्र बाहर ले आया जाता है - मुद्दे से लोगों का ध्यान बँटाने का अस्त्र।” उन्होंने कहा “आज सुबह से न्यूज़क्लिक के योगदानकर्ता पत्रकारों के ख़िलाफ़ हो रही कार्रवाई इसी पाठ्यक्रम का हिस्सा है।” 

ये भी पढ़ें- 'कांग्रेस हिंदुओं को बांटकर...', जातीय जनगणना पर पीएम मोदी का बड़ा बयान

संबंधित समाचार