'महान लोगों की बेहद खराब नकल, यह भद्दा व भयावह है...' Robin Williams की बेटी ने अपने पिता के एआई 'रिक्रिएशन' की आलोचना की
लॉस एंजिलिस। हॉलीवुड कलाकार रॉबिन विलियम्स की बेटी जेल्डा विलियम्स ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) का इस्तेमाल करके उनके पिता की अभासी प्रतिकृति (रिक्रिएशन) तैयार करने के प्रयासों की आलोचना की है। उन्होंने इसकी निंदा करते हुए इसे व्यक्तिगत रूप से परेशान करने वाला करार दिया।
पत्रिका ‘एंटरटेनमेंट वीकली’ की खबर के अनुसार, जेल्डा विलियम्स (34) ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर बिना अनुमति के बनाई गई उनके दिवंगत पिता की एआई प्रतिकृतियों की आलोचना की। उन्होंने लिखा कि महान लोगों की बेहद खराब नकल, यह भद्दा व भयावह है... यह इस उद्योग का सबसे बुरा हिस्सा है। ऑस्कर विजेता रॉबिन विलियम्स का 2014 में निधन हो गया था।
‘गुड विल हंटिंग’, ‘मिसेज डाउटफायर’, ‘डेड पोएट्स सोसाइटी’ और ‘अवेकनिंग्स’ जैसी फिल्मों में उनके अभिनय के लिए उन्हें काफी सराहा गया। कलाकारों की आवाज आदि की नकल के लिए एआई के इस्तेमाल की स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड-अमेरिकन फेडरेशन ऑफ टेलीविज़न एंड रेडियो आर्टिस्ट्स (एसएजी-एएफटीआरए) ने भी निंदा की है।
अभिनेता टॉम हैंक्स ने ‘डेंटल प्लान विज्ञापन’ के लिए उनके एआई संस्करण का इस्तेमाल किए जाने की जानकारी शनिवार को अपने प्रशंसकों को दी थी। उन्होंने एक ‘स्क्रीनशॉट’ साझा करते हुए कहा था कि उनकी अनुमति के बिना विज्ञापन के लिए एआई से बनाई गई उनकी तस्वीर का इस्तेमाल किया गया।
ये भी पढ़ें:- Earthquake : नेपाल में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 5.3 मापी गई तीव्रता
