हरदोई: एलआईसी एजेंट ने फर्जी रसीद देकर अध्यापक से की धोखाधड़ी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

33 हजार रूपए लेकर नहीं शुरू की पॉलिसी

शाहाबाद/हरदोई, अमृत विचार। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गिगियानी निवासी एक सरकारी अध्यापक के साथ एवं आई सी एजेंट द्वारा 33000 की धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। अध्यापक ने एजेंट के खिलाफ कोतवाली में धोखाधड़ी की तहरीर दी है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गिगियानी निवासी सुनील कुमार पुत्र बाबूराम के अनुसार वह एक सरकारी अध्यापक है। 28 फरवरी 2023 को उसने खत्ता जमाल खान निवासी एजेंट अतुल अवस्थी से भारतीय जीवन बीमा निगम की पॉलिसी ली थी।

बकौल अध्यापक उसने अपनी पॉलिसी के 16780 तथा पत्नी माही की पॉलिसी 16501 रूपए यानि कुल  33281 रुपए की किस्त अतुल अवस्थी को दी। अतुल अवस्थी ने उसे भारतीय जीवन बीमा निगम के कागज उपलब्ध करा दिए। बकौल अध्यापक 4 अक्टूबर को जब वह भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यालय पहुंचा तो वहां कार्यालय के कर्मचारियों ने बताया कि यह फर्जी कागजात हैं। सुनील कुमार ने आरोपी अतुल अवस्थी के खिलाफ धोखाधड़ी की तहरीर कोतवाली में दी है।

यह भी पढ़ें:-कानून व्यवस्था पर फेल है भाजपा सरकार, बोले शिवपाल यादव- देवरिया जाऊंगा तो दोनों परिवार से मिलूंगा

संबंधित समाचार