लखीमपुर-खीरी: बेहजम बीईओ के खिलाफ शिक्षिका के आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। ब्लॉक बेहजम की एक शिक्षिका द्वारा बीईओ देवेश राय के खिलाफ मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाए जाने के मामले में बीएसए प्रवीण तिवारी ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है। शिक्षिका ने मामले में कार्रवाई न होते देख बेसिक शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों तक शिकायत पहुंचाई है, जिस पर संज्ञान लेकर निदेशक स्कूल शिक्षा ने मामले में बीएसए से पूछताछ की है। 

बता दें कि बेहजम ब्लॉक के एक विद्यालय की शिक्षिका ने करीब एक पखवाड़ा पहले शिकायत करते हुए बीईओ देवेश राय के खिलाफ मानसिक उत्पीड़न करने के आरोप लगाए थे। शिक्षिका ने आरोपों में बताया था कि बीईओ द्वारा जानबूझकर प्रताड़ित करने के लिए कार्रवाई करने का भय बनाया जाता है। उनके स्कूल का निरीक्षण करके कमियां निकाली जाती हैं। 

इन आरोपों पर बीएसए प्रवीण तिवारी ने डायट प्राचार्य से जांच कराई, जिन्होंने बीईओ को क्लीनचिट दे दी थी। इससे असंतुष्ट होकर शिक्षिका ने दोबारा शिकायत की, जिस पर बीएसए ने जिला समन्वयक बालिका शिक्षा रेनू श्रीवास्तव की अगुवाई में तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि कमेटी की जांच रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

ये भी पढे़ं- लखीमपुर-खीरी: भाकियू के सहयोग से ग्रामीणों ने गौशाला में बंद किए पशु 

 

 

संबंधित समाचार