प्रयागराज: ताइक्वांडो के नेशनल ग्रैंडमास्टर नरेश तलरेजा का निधन, चैंपियनशिप में जीता था पांच बार गोल्ड
प्रयागराज। ताइक्वांडो के पांच बार के राष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता, छठी डॉन ब्लैक बेल्ट वरिष्ठ प्रशिक्षक और ग्रैंड मास्टर इन ताइक्वांडो की उपाधि से नवाजे जाने वाले नरेश कुमार तलरेजा का बुधवार को निधन हो गया। उन्होंने अंतिम सांस उत्तराखंड के अलमोड़ा जिले के रानीखेत में ली।
गुरुवार की सुबह प्रयागराज के अतरसुइया स्थित उनके निवास पर उनका पार्थिव शरीर लाया गया। रसूलाबाद घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। नरेश तलरेजा को जुलाई माह में लखनऊ में आयोजित हुए ताइक्वांडो हाल आफ फेम इंडिया 2023 के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहान ने ग्रैंड मास्टर की उपाधि से सम्मानित किया था।
ताइक्वांडो हाल आफ फेम इंडिया में शामिल होने वाले नरेश तलरेजा उत्तराखंड राज्य के एक मात्र प्रशिक्षक हैं। वह प्रयागराज के अतरसुइया मोहल्ले में रहते थे। नरेश सारस्वत खत्री पाठशाला से अपनी पढ़ाई पूरी की थी। नरेश तलरेजा के निधन से खेल महकमे में शोक की लहर है।
यह भी पढ़ें: Deoria murder case: देवरिया हत्याकांड में बड़ी कार्रवाई, SDM, सीओ और 2 तहसीलदार समेत 15 सस्पेंड
