बरेली: डीएम ने पांच लोगों को गुंडा एक्ट में किया जिला बदर
बरेली, अमृत विचार। जिला मजिस्ट्रेट रविन्द्र कुमार ने आगामी चुनाव के चलते न्यायिक कार्य के पहले दिन पांच लोगों को उप्र गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत जिला बदर किया।
शराफत पुत्र शालिया निवासी ग्राम रजपुरा थाना बहेड़ी, इकबाल अहमद पुत्र रियातुला निवासी ग्राम खिरना थाना बहेड़ी, तसलीम पुत्र झल्लन निवासी ग्राम सैदपुर खजुरिया थाना बिथरी चैनुपर, कामिल उर्फ छोटे पुत्र शेर मोहम्मद निवासी ग्राम सैदपुर खजुरिया थाना बिथरी चैनुपर, तसब्बर पुत्र वसीर अहमद निवासी ग्राम चन्दपुर थाना बिथरी चैनपुर जनपद बरेली को जिला बदर किया है।
जिला मजिस्ट्रेट ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई भी जनपद के सद्भाव और सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास करेगा तो उपद्रवियों के खिलाफ भविष्य में भी ऐसी कार्यवाही की जाएगी।
ये भी पढे़ं- बरेली: क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर को विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
