शाहजहांपुर: सड़क उखाड़ने वालों से 10.09 लाख की होगी वसूली

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

सीएम की सख्ती के बाद कार्रवाई तेज, मुख्य आरोपी के घर छापा

जैतीपुर, अमृत विचार। पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद के जिले में 500 मीटर सड़क जेसीबी से उखाड़ देने के मामले में योगी सरकार की सख्ती के बाद कार्रवाई भी शुरू हो गई है। पुलिस ने मुख्य आरोपी के घर छापेमारी की।

वहीं उस जेसीबी को भी कब्जे में ले लिया है, जिससे सड़क उधेड़ी गई थी। साथ ही उसके मालिक और चालक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इधर पीडब्ल्यूडी 10.09 लाख की क्षति का आंकलन किया है। जिला प्रशासन की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार वसूली की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें- बरेली: ओपीडी से गायब मिले डॉक्टर तो होगी कार्रवाई, सीएमएस ने जारी किया आदेश

बता दें कि दो अक्तूबर की रात में तिलहर, जैतीपुर, दातागंज बदायूं मार्ग पर थाना जैतीपुर क्षेत्र में करीब 500 मीटर सड़क को जेसीबी से उखाड़ दिया गया था। मामले में ठेकेदार रमेश सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दबंगों को कमीशन नहीं दिया तो 500 मीटर की सड़क को जगह-जगह जेसीबी से खोद डाला।

जान से मार डालने की धमकी भी दी। ठेकेदार ने बताया कि जगवीर सिंह नामक व्यक्ति विधायक का प्रतिनिधि बता रहा था। पुलिस ने जगवीर सिंह समेत 15-20 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। यह मामला पूरे प्रदेश में छा गया है। साथ ही विपक्ष के लिए भी मुद्दा बन गया है।

हालांकि शुरुआत में पीडब्ल्यूडी अधिकारी, ठेकेदार और पुलिस सभी शांत रहे, लेकिन मुख्यमंत्री के सख्त रूख को देखते हुए गुरुवार की रात पुलिस की पांच थानों की पुलिस ने सड़क उखाड़ने के मुख्य आरोबी जगवीर सिंह के फतेहगंज बरेली स्थित आवास पर छापा मारा, जहां परिवार की महिलाएं मिलीं।

पुलिस ने जगवीर के बारे में पूछा, लेकिन वे कोई जानकारी नहीं दे पाईं। पश्चात आधी रात के बाद थाना जैतीपुर क्षेत्र के गांव पहाड़पुर स्थित जगवीर के गांव में छापा मारा, लेकिन यहां उसके आवास पर ताला लगा मिला। पड़ोसी जगवीर के बारे में कुछ भी नहीं बता  पाए। बहरहाल, पुलिस की छापेमारी रात भर चलती रही।

जेसीबी मालिक व चालक समेत पांच गिरफ्तार
सड़क को जिस जेसीबी से उखाड़ा गया था। पुलिस ने उसके मालिक, चालक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, पुलिस ने पांच अक्टूबर को कुछ जेसीबी चालकों को हिरासत में लिया था। पूछताछ के आधार पर पुलिस ने सच्चाई जान ली।

थाना जैतीपुर के एसओ विकास कुमार ने बताया कि सड़क उखाड़ने में क्षेत्र के ही रहने वाले पंचू की जेसीबी का इस्तेमाल किया गया। जेसीबी का चालक पवन था। जेसीबी मालिक पंचू और चालक पवन के साथ ही सड़क उखाड़ने के मामले में सुरजीत, रामबरन और विनोद को भी गिरफ्तार किया गया है। इन सभी पांच आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश कराया जाएगा।

अधिशासी अभियंता ने शुरू किया आंकलन
पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता रथिन सिन्हा के नेतृत्व में टीम शुक्रवार को जैतीपुर-दातागंज मार्ग पर पहुंची। यहां टीम ने सड़क को उखाड़ने से हुए नुकसान का आंकलन शुरू किया। इस दौरान फीता डालकर नापजोख की गई। इधर, जिला प्रशासन की ओर से बताया कि पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड प्रथम ने आंकलन में पाया है कि सड़क उखाड़ने से 10.09 लाख की क्षति हुई है, जिसकी वसूली की भी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें-  शाहजहांपुर: पति से गुस्साई महिला ने मासूम बेटे को दिया जहर, खुद भी पिया, बेटे की मौत

संबंधित समाचार